Hero कि सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली bike को लगा तगड़ा झटका, कंपनी ने कर दी घोषणा, अभी देखिए डिटेल्स

 
Hero कि सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली bike को लगा तगड़ा झटका, कंपनी ने कर दी घोषणा, अभी देखिए डिटेल्स

हाल ही में भारतीय बाजारों में कई two wheeler निर्माता कंपनियों ने अपनी bikes के प्राइस रिवाइज्ड किए हैं. इसी कड़ी में भारतीय two wheeler निर्माता कंपनी Hero Motocorp ने भी अपनी bikes कि नई price लिस्ट जारी है. कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी Splendor के दामों में वृद्धि देखी गई है. दरहसल कंपनियां हर वर्ष अपनी गाड़ियों के नए प्राइस जारी करते हैं. Hero bike की Splendor सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है जिसके दाम भी इस वर्ष बढ़ गए हैं. यह 100 सीसी की गाड़ी किफायती होने की वजह से आम आदमी भी इसे आसानी से खरीद लेता था. लेकिन इसके दाम बढ़ने से कई लोगों पर इसका असर पड़ सकता है.

Hero bike की नई कीमत

इस कंपनी की गाड़ियों की नई कीमतों पर नज़र डालें तो इसमें सबसे ऊपर आती है कंपनी की बेस्ट सेलर Splendor Plus जिसकी पहले एक्स शोरूम कीमत 68 हजार रुपए थी जो बढ़कर अब 69,380 रुपए हो गई है. वहीं Splendor Plus i3s वैरियंट को देखें तो इसकी पुरानी कीमत 69 हजार थी जिसे बढ़ाकर अब 70,700 रुपए एक्स शोरूम कर दिया गया है. कंपनी की नई गाड़ी Super Splendor 2022 की भी नई कीमत जारी की गई है. यह गाड़ी जो पहले लगभग 74 हजार रुपए में मिलती थी वहीं इसके दाम बढ़कर अब 75600 रुपए एक्स शोरूम हो गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Super Splendor Disc वैरियंट के दाम को भी बढ़ाकर 80 हजार रुपए कर दिया गया है जो पहले 78 हजार में आ जाती थी. हालांकि Hero ने अपनी कई bikes को discontinue भी किया है. इस श्रेणी में Splendor Plus 100, Splendor Plus Drum, Super Splendor Disc को बंद कर दिया गया है. फिलहाल कंपनी अब इनको दोबारा उतारने की तरह कोई खास ध्यान नहीं दे रही है.

इन फीचर्स के साथ आती है Super Splendor

Hero कि सबसे ज्यादा माईलेज देने वाली bike को लगा तगड़ा झटका, कंपनी ने कर दी घोषणा, अभी देखिए डिटेल्स
Image Credit- Hero Motocorp

 BS6 के Super Splendor में  124.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है. जो 7500 rpm पर 10.73bhp और 6000 rpm पर 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं दूसरी ओर, Splendor Plus 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन में आती है जो 8000 rpm पर 7.91 bhp और 6000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

यह भी देखें: माइलेज में हिट बजट में फिट, जानिए इस साल की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली Bikes के बारे में

Tags

Share this story