Hero का ये electric scooter 1 रुपए में कराएगा 4 किमी कि सैर, धांसू फीचर्स से भी है लैस, कीमत सुनकर आपका भी करेगा लेने का मन, अभी देखिए इस शानदार स्कूटर को

 
Hero का ये electric scooter 1 रुपए में कराएगा 4 किमी कि सैर, धांसू फीचर्स से भी है लैस, कीमत सुनकर आपका भी करेगा लेने का मन, अभी देखिए इस शानदार स्कूटर को

देश में अपनी बाइक्स में पहले से ही राज कर रही Hero motocorp ने अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी अपना दबदबा बनाना शुरु कर दिया है. कंपनी बहुत जल्द ही अपनी एक शानदार electric scooter को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत इतनी कम रखी है. कि आप भी इसकी कीमत जानकर लेने के लिए दौड़ पड़ेंगे. इसके साथ ही कंपनी ने इस स्कूटर में इतना बेहतरीन माईलेज दिया है कि 1 रुपए में ये स्कूटर आपको 4 किमी कि सैर कराएगा.

इतनी है इस electric scooter कि कीमत

देश की सबसे बड़ी बाइक और स्कूटर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Hero Vida नाम से लांच कर सकती है. Hero ने अपनी Electric Scooter पर और भी ज्यादा सेफ्टी परीक्षण किए और अब लॉन्च के लिए पूरी तरीके से तैयार है. इसी के बाद अब 1 जुलाई 2022 को इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया जा सकता है. इसके टीचर को 2021 में ही लांच कर दिया गया था और इसकी डिलीवरी अगले साल यानी कि 2023 से शुरू कर दी जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Hero का ये electric scooter 1 रुपए में कराएगा 4 किमी कि सैर, धांसू फीचर्स से भी है लैस, कीमत सुनकर आपका भी करेगा लेने का मन, अभी देखिए इस शानदार स्कूटर को
Image Credit- Hero electric

भारत में Hero Vida का मुकाबला TVS iQube, Ola S1 और कई अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा. हीरो अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग आंध्र प्रदेश के चित्तूर में कर रही है. माना जा रहा है कि इस स्कूटर से 100 किलोमीटर का सफर सिर्फ 25 में हो जाएगा. Hero ने हाल ही में भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ हाथ मिलाया है. यह दोनों मिलकर पूरे देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को डिवेलप करेंगे. इस योजना के तहत पूरे देश में यह सुविधा फेस वाइज लगाई जाएगी.

यह भी देखें: Renault कि ये है बेस्ट फैमली कार, मिलती है इतनी ज्यादा स्पेस, कीमत है इतनी कि आप रह जाएंगे हैरान, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story