High Range Electric Cars: इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों में मिलता है जबरदस्त रेंज, डिजाइन देख रह जाएंगे दंग, जानें फुल डिटेल्स

 
High Range Electric Cars

High Range Electric Cars: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में अब लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसीलिए आज हम आपको ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आपको जबरदस्त रेंज के साथ ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. वहीं इन गाड़ियों का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है जो लोगों को काफी आकर्षित करता है. हालांकि इनमें कुछ लग्जरी गाड़ियां भी मौजूद हैं जिनकी कीमत काफी ज्यादा रखी गई है. इस लिस्ट में मर्सीडीज बेंज (Mercedes Benz) से लेकर बीएमडब्लू इंडिया (BMW India) तक की गाड़ियां शामिल हैं.

High Range Electric Cars Mercedes Benz EQS

आपको बता दें कि मर्सीडीज बेंज ईक्यूएस एस क्लास का इलेक्ट्रिक वर्जन माना जाता है. ये कंपनी की सबसे बेहतरीन और लग्जरी गाड़ियों में एक मानी जाती है. इस कार में कंपनी ने कई एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए हैं.

वहीं रेंज की बात करें तो कंपनी की ये कार एक बार फुल चार्ज में करीब 677 किमी की रेंज प्रदान कराती है. कीमत की बात करें तो मर्सीडीज बेंज ने अपनी इस लग्जरी कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.55 करोड़ रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.45 करोड़ रुपए तय की गई है. 

WhatsApp Group Join Now

 

  • कीमत- 1.55 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम)
  • रेंज- 677 किमी
  • बैटरी पैक- 107.8 किलोवॉट
  • मैक्स पॉवर- 516.29 बीएचपी
  • मैक्स टॉर्क- 855 एनएम
  • सीटिंग कैपेसिटी- 5
  • बॉडी टाइप- सेडान

BMW i7  

इसके बाद बीएमडब्लू की बात करें तो बीएमडब्लू आई7 कंपनी की सबसे जबरदस्त लग्जरी गाड़ियों में एक मानी जाती है. इस कार में कंपनी ने ऑल इलेक्ट्रिक सेटअप प्रदान कराया है. कंपनी ने इसमें 101.7 kWh लिथियम आयन बैटरी पावर पैक प्रदान कराया है. ये इंजन 544 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 745 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं रेंज की बात करें तो कंपनी की ये कार एक बार फुल चार्ज में करीब 591 से 625 किमी तक की रेंज प्रदान करती है.  

 

  • कीमत- 2.03 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम)
  • रेंज- 591 किमी
  • बैटरी पैक- 101.7 किलोवॉट
  • मैक्स पॉवर- 536.40 बीएचपी
  • मैक्स टॉर्क- 745 एनएम
  • सीटिंग कैपेसिटी- 5
  • बॉडी टाइप- सेडान

 

BMW i4 

बीएमडब्लू की आई4 भी कंपनी की बेहतरीन लग्जरी गाड़ियों में एक मानी जाती है. इस कार में कंपनी ने 83.9 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक प्रदान कराया है. ये लग्जरी कार को 340 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 430 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में मदद करती है. वहीं ये कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 590 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है. कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 73.90 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 77.50 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. 

 

कीमत- 73.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

रेंज- 590 किमी

बैटरी पैक- 83.9 किलोवॉट

मैक्स पॉवर- 335.25 बीएचपी

मैक्स टॉर्क- 430 एनएम

सीटिंग कैपेसिटी- 5

बॉडी टाइप- सेडान

Kia EV6 

किआ इंडिया की सबसे जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 भी कंपनी की एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों में एक मानी जाती है. इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने जीएमपी प्लेटफार्म पर तैयार किया है. कीमतों की बात करें तो कंपनी ने इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 60.95 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 65.95 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. वहीं रेंज की ओर नज़र डालें तो ये ककार एक बार फुल चार्ज पर करीब 528 किमी की रेंज देने में सक्षम है.

  • कीमत- 65.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)
  • रेंज- 528 किमी
  • बैटरी पैक- 77.4 किलोवॉट
  • मैक्स पॉवर- 320.55 बीएचपी
  • मैक्स टॉर्क- 605 एनएम
  • सीटिंग कैपेसिटी- 5
  • बॉडी टाइप- एसयूवी

यह भी पढ़ेंMaruti Suzuki WagonR: महज 1 लाख रुपए देकर इस दीवाली घर ले आएं माईलेज कार, जानें कितनी बनेगी ईएमआई

Tags

Share this story