माइलेज में हिट बजट में फिट, जानिए इस साल की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली bikes के बारे में

 
माइलेज में हिट बजट में फिट, जानिए इस साल की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली bikes के बारे में

बढ़ते हुए ईंधन के दामों के बीच आज हर कोई अच्छी माइलेज देने वाली bike खोजता है. खासकर के मध्यम वर्गीय इंसान जिसके पास महीने की नियमित आय है. देश में bikes तो बहुत सी हैं लेकिन ज्यादातर लोग ऐसी bike खरीदना पसंद करते हैं जो कम कीमत में ज्यादा माइलेज देती हो. आज हम ऐसी ही कुछ गाड़ीयों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो इस साल की किफायती के साथ अच्छा माइलेज देती हैं.

Hero की ये bike

माइलेज में हिट बजट में फिट, जानिए इस साल की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली bikes के बारे में
Image Credit- Hero Motocorp

माइलेज की बात करें तो Hero Motocorp की HF Deluxe इस श्रेणी में सबसे ऊपर स्थान पर है. ये 100 सीसी इंजन वाली गाड़ी लगभग 65 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम प्राइस 53 हजार रुपए है.

TVS कि ये शानदार bike देती है दमदार माइलेज

माइलेज में हिट बजट में फिट, जानिए इस साल की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली bikes के बारे में
Image Credit- TVS Motors

इसी श्रेणी में दूसरा नाम आता है TVS Raider का जो 60 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस 125 सीसी bike में 11.2 bhp का इंजन दिया हुआ है. इस bike को TVS ने 2021 में सबसे पहले लॉन्च किया था और इसकी एक शोरूम कीमत लगभग 78 हजार रुपए है.

WhatsApp Group Join Now

Hero Splendor Plus

माइलेज में हिट बजट में फिट, जानिए इस साल की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली bikes के बारे में
Image Credit- Hero Motocorp

माइलेज के मामले शायद ही कोई कंपनी हो जो Hero की bikes को पछाड़ सके. कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली bike है Splendor plus जो आपको 60 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस 100 सीसी bike में 7.2 bhp का इंजन दिया गया है और कंपनी ने इसे सबसे पहले 2013 में लॉन्च किया था. इसकी आज एक्स शोरम प्राइस करीब 65 हजार रुपए रखा गया है.

TVS Star City

माइलेज में हिट बजट में फिट, जानिए इस साल की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली bikes के बारे में
Image Credit- TVS Motors

TVS की दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली bike है Star City. ये बाइक सड़कों पर लगभग 68 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस गाड़ी को लोगों का खासा प्यार भी मिला है. कंपनी ने इस 100 सीसी bike में 8.8 bhp वाला दमदार इंजन दिया हुआ है. इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 76 हजार रुपए तय की गई है.

यह भी देखें: Top 5 Powerful Bikes दमदार बाइक चाहिए तो इनसे बेहतर कोई नहीं, जानिए कीमत और धांसू फीचर्स

Tags

Share this story