अरे वाह! Honda Activa पर मिल रहा धुंआधार डिस्काउंट, मिल रही केवल इतने रुपए में

 
अरे वाह! Honda Activa पर मिल रहा धुंआधार डिस्काउंट, मिल रही केवल इतने रुपए में

Honda Activa Scooter: अगर आप इन दिनों एक शानदार स्कूटर खरीदने की विचार कर रहे हैं तो आपके लिए एक धांसू मौका है। Honda 2Wheelers India ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Activa पर सीमित समय के लिए कैशबैक ऑफर की घोषणा की है. यह ऑफर 31 मार्च, 2023 तक मान्य है और एक साथ दो ऑफर को क्लब नहीं किया जा सकता है. तो चलिए होंडा एक्टिवा में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानते हैं.

क्या है ऑफर?

दिए जाने वाले ऑफर के तहत खरीदार पांच प्रतिशत यानी कि 5,000 रुपए तक के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, यह कैशबैक ऑफर केवल एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए मान्य है। ग्राहक अगर चाहे तो इसमें EMI का विकल्प भी चुन सकते हैं। 3,000 रुपए का का डाउन पेमेंट और 7.99 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ EMI को लिया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

जल्द आ सकता है Activa का लाइट वर्जन

जानकारी के लिए बता दें कि होंडा सी महीने एक्टिवा के लाइट वेट वर्जन को भी पेश कर सकती है। इसे Activa Smart नाम दिया गया है। साथ ही इसे Honda Ignition Security System (HISS) फीचर और एंटी थेफ्ट सिस्टम दिए गए हैं। Activa Smart को हाई-वोल्टेज स्ट्रांग हाइब्रिड आर्किटेक्चर पर बनाया जा सकता है, जो 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड पर लगभग 10 से 15 किमी की इलेक्ट्रिक रेंज पेश करने में सक्षम होगा.

स्कूटर की लंबाई 1833mm, चौड़ाई 697mm, ऊंचाई 1156mm और व्हीलबेस 1260mm है। इस लिहाज से अपकमिंग स्कूटर साइज में थोड़ा बड़ा हो सकता है.

वर्तमान में होंडा एक्टिवा स्कूटर की कीमत 55,758 रुपए से लेकर 89,996 रुपए की रेंज में है। ये सभी कीमत एक्स-शोरूम पर हैं। वहीं, लाइट वेट मॉडल 23 जनवरी को पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत का खुलासा उसी दौरान होगा.

इसे भी पढ़े: Seat Belt: सीट बेल्ट पहने के है ये असली फायदे, सिर्फ ड्राइवर को सुरक्षित ही नहीं रखता, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story