Honda ADV: होंडा का ये नया स्कूटर बना देगा दीवाना, गजब के लुक के साथ भर-भर के मिल हैं फीचर्स

 
Honda ADV: होंडा का ये नया स्कूटर बना देगा दीवाना, गजब के लुक के साथ भर-भर के मिल हैं फीचर्स

Honda ADV: Honda Motorcycle के कई शानदार स्कूटर भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश की जनता खूब पसंद करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको कंपनी के बेहद शानदार स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे कंपनी ने हालही में थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Honda ADV को कंपनी ने थाईलैंड के बाजार में उतार दिया है. इस स्कूटर में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी दिया है. साथ ही इसमें शानदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.

Honda ADV

आपको बता दें कि Honda ADV 160cc स्कूटर को हाल ही में MY2023 के लिए अपडेट किया गया था. हालांकि, मैकेनिकली इसमें कोई बदलाव नहीं किया था. यह अभी भी उसी 157cc सिंगल-सिलेंडर 4V इंजन के साथ आता है, जो 16bhp पावर और 14.7Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है.

इसके आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका एडिशन एडिशन में भी मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं हैं. स्कूटर के फ्रंट में 240mm डिस्क और रियर में 220mm डिस्क मिलते हैं. Honda ने भारत में ADV 150 का पेटेंट तो कराया है लेकिन इसके भी जल्द लॉन्च होने की संभावना नहीं है. अगर भारत में होंडा एडीवी150 या एडीवी160 में से कोई भी लॉन्च किया जाता है, तो यह Yamaha Aerox 155 को टक्कर देगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई घोषणा नहीं की है.

WhatsApp Group Join Now

Honda ADV Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस स्कूटर की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 2 लाख रुपए की कीमत में पेश कर सकती है. हालांकि ये भारत में कब लॉन्च होगी इसके बारे में कंपनी ने कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है.

यह भी पढ़ें: Honda Activa 6G स्कूटर पर मिल रहा धमाकेदार ऑफर, महज 9 हजार रुपए में ले आएं घर

Tags

Share this story