TVS के इस इलेक्ट्रिक Scooter का लुक देख भूल जाएंगे होंडा और यामाहा की स्कूटी, जानें स्पेशल फीचर्स

 
TVS के इस इलेक्ट्रिक Scooter का लुक देख भूल जाएंगे होंडा और यामाहा की स्कूटी, जानें स्पेशल फीचर्स

टीवीएस मोटर कंपनी स्पोर्ट्स बाइक के लिए युवा की धड़कन बनी रही है. वहीं अब कंपनी जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा स्कूटर लेकर आ रही है जिसका लुक देखकर आप हीरो, होंडा और यामाहा की स्कूटी को भी भूल जाएंगे क्योंकि इसका लुक इतना कमाल का काम का है जिस पर किसी का दिल आ जाएगा. इस स्कूटर का नाम TVS Creon Scooter है, जिसमें बाकी स्कूटियों से एकदम हटके और अलग फीचर्स भी हैं.

TVS Creon Scooter Feature

टीवीएस के इस धमाकेदार स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को बड़ा टच स्क्रीन डिस्प्ले, स्टेप अप सीट डिजाइन, रेक्टेंगुलर रियर व्यू मिरर, इंटीग्रेटेड ग्रैब रेल्स दिया जा रहा है. साथ ही इस स्कूटर में आपको SmartXonnect फीचर भी मिल रहा है, जिससे आप अलेक्सा वॉयस कमांड, क्रैश अलर्ट, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, जियो फेसिंग, एंटी थेफ्ट अलर्ट, नैविगेशन असिस्ट और लास्ट पार्क्ड लोकेशन की सुविधा का प्रयोग कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
TVS के इस इलेक्ट्रिक Scooter का लुक देख भूल जाएंगे होंडा और यामाहा की स्कूटी, जानें स्पेशल फीचर्स

टीवीएस अपने इस स्कूटर को ज्यादा बड़ी बैटरी के साथ मैदान में उतार सकती है इसलिए ही इसकी रेंज भी बेहतर होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कूटर की टॉप स्पीड 100 kmph तक है, जबकि सिंगल चार्ज पर ईको मोड में ये स्कूटर 150 किलोमीटर तक चल सकता है. फिलहाल स्कूटर की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है इसलिए इसके लिए ग्राहक को थोड़ा इंतजार करना होगा.

TVS Creon Scooter के टायर में रहेगी जबदस्त ग्रिप

वहीं TVS Creon Scooter में आपको फ्रंट में 100 सेक्शन और रियर में 110 सेक्शन के टायर्स लगाए गए हैं, ताकि इसे चलाते समय सड़क पर पकड़ बनी रहे और ये जल्द ही स्लिप न हो. साथ ही इस स्कूटर में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रीजेनरेटिव ब्रैकिंग और रिवर्स पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं. बता दें कि कंपनी ने 1,000 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिक वीइकल्स के लिए अलॉट किए हैं.

ये भी पढ़ें: 90s के क्रश के लिए आज भी धड़कता है लोगों का दिल! जानें कब होगी वापसी

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story