Honda Bikes: होंडा की H’ness CB350 और CB350RS का स्पेशल एडिशन है बेहद स्टाइलिश, कई खूबियों से है लैस
Honda Bikes: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle And Scooter India) ने हालही में अपनी बेहतरीन बाइक एचनेस सीबी350 (H’ness CB350) और सीबी350आरएस (CB350RS) का नया स्पेशल एडिशन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने CB350 लिगेसी एडिशन और CB350 RS न्यू ह्यू एडिशन को बाजार में उतारा है. साथ ही इस नई होंडा सीबी350 लिगेसी एडिशन और सीबी350 आरएस न्यू ह्यू एडिशन का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है. इसमें कंपनी ने ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, गोल एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैंप उपलब्ध कारया है. वहीं इसमें एक नया पर्ल सायरन ब्लू कलर स्कीम भी दिया गया है.
Honda Bikes Features
अब इन बाइक्स के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने होंडा सीबी350 आरएस न्यू ह्यू एडिशन को नए स्पोर्ट्स रेड और एथलेटिक ब्लू मेटालिक पेंट स्कीम के साथ उतारा है. साथ ही इनमें होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम, एक एडवांस डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, असिस्ट स्लिपर क्लच, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) सिस्टम, रियर व्हील ट्रैक्शन जैसे शानदार फीचर्स प्रदान कराए हैं.
Honda Bikes Engine
अब इनके इंजन की बात करें तो इन नए एडिशन बाइक्स में एक 348.36 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2 इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 5,500 आरपीएम पर 20.7 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 3,000 आरपीएम पर 30 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. वहीं कंपनी ने इसमें 10 साल का वारंटी पैकेज भी दिया गया है.
Honda Bikes Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी होंडा एचनेस स्पेशल एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 2.16 लाख रुपए रखी है. वहीं होंडा सीबी350आरएस स्पेशल एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 2.19 लाख रुपए रखी है.
वहीं इस बाइक को आप होंडा के बिगविंग डीलरशिप से बुक कर सकते हैं. वहीं इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू होने वाली है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो होंडा की ये धांसू बाइक्स आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Harley Davidson X440 ये है हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक, मिलते हैं गजब के फीचर्स, जानें कीमत