Honda Cars Discount: कंपनी की इन गाड़ियों को खरीदने पर बचेंगे हजारों रुपए, जानें ऑफर

 
Honda Cars Discount: कंपनी की इन गाड़ियों को खरीदने पर बचेंगे हजारों रुपए, जानें ऑफर

Honda Cars Discount: Honda Car India की कई शानदार चार पहियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश की जनता काफी ज्यादा लाइक करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार्स के बारे में जिस पर कंपनी बेहतरीन ऑफर दे रही है. साथ ही होंडा की इन गाड़ियों को खरीदने पर आप भी कई हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं. इन गाड़ियों में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. इसीलिए अगर आप भी कोई शानदार कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो होंडा की ये धांसू गाड़ियां आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं.

Honda Cars Discount Amaze

आपको बता दें कि होंडा अमेज पर कंपनी फरवरी 2023 में करीब 33,296 रुपए तक का अधिकतम डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है. कंपनी की ओर से इस कार की 2022 और 2023 में बनी यूनिट्स पर ही डिस्काउंट मिल रहा है. 2022 में बनी अमेज पर कंपनी कैश डिस्कांउट के तौर पर 10 हजार रुपए या एफओसी एक्सेसरीज पर 12296 रुपए का डिस्काउंट दे रही है.

WhatsApp Group Join Now
Honda Cars Discount: कंपनी की इन गाड़ियों को खरीदने पर बचेंगे हजारों रुपए, जानें ऑफर
Image Credit- Honda

कार एक्सचेंज करने पर 10 हजार रुपए, कस्टमर लॉयल्टी बोनस के पांच हजार रुपए और कॉर्पोरेट डिस्काउंट में छह हजार रुपए की छूट दी जा रही है. वहीं 2023 की यूनिट्स पर कैश डिस्काउंट के पांच हजार रुपए या एफओसी एक्सेसरीज के लिए 6198 रुपए के अलावा कार एक्सचेंज, कस्टमर लॉयल्टी और कॉर्पोरेट डिस्काउंट बराबर मिल रहा है.

Honda Jazz

Honda Cars Discount: कंपनी की इन गाड़ियों को खरीदने पर बचेंगे हजारों रुपए, जानें ऑफर
Image Credit- Honda

होंडा की हैचबैक जैज पर कंपनी 15 हजार रुपए का अधिकतम डिस्काउंट दे रही है. इसमें कार एक्सचेंज करने पर सात हजार रुपए, कैश डिस्काउंट में पांच हजार और कॉर्पोरेट डिस्काउंट में तीन हजार रुपए की छूट दी जा रही है.

Honda WR-V

कंपनी की डब्ल्यूआरवी के एसवीएमटी और वीएक्सएमटी पर अलग-अलग डिस्काउंट मिल रहे हैं. एसवीएमटी पर कैश डिस्काउंट 30 हजार रुपए या एफओसी एक्सेसरीज पर 35039, कार एक्सचेंज पर 20 हजार रुपए डिस्काउंट के अलावा सात हजार का बोनस, कस्टमर लॉयल्टी बोनस पांच हजार का डिस्काउंट मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: Honda Amaze नए अवतार में धमाल मचाने आ रही ये धांसू कार, मिलेगा तगड़ा पॉवरट्रेन

Tags

Share this story