Honda CB 350: बेहतरीन फीचर्स से लैस है कंपनी की ये शानदार बाइक, जानें डिटेल्स

 
Honda CB 350: बेहतरीन फीचर्स से लैस है कंपनी की ये शानदार बाइक, जानें डिटेल्स

Honda CB 350: Honda Motorcycle की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि CB 350 कंपनी की सबसे बेहतरीन बाइक मानी जाती है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इस बाइक में आपको तगड़ा पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाएगा.

Honda CB 350

आपको बता दें कि कम्फर्ट कस्टम किट का मकसद राइडर और पिलियन दोनों के लिए सुविधा को बढाना है. इस किट में कंपनी की ओर से एक लंबी विंडस्क्रीन और पिलियन के लिए बैकरेस्ट दिया गया है. इसमें हाई-माउंटेड क्रैश गार्ड और लगेज के लिए मेटल पैनियर स्टे भी मिलता है. नकल गार्ड और एक चौड़ा फुटरेस्ट भी किट का हिस्सा हैं. कंपनी की ओर से इस किट की कीमत 16700 रुपए रखी गई है.

WhatsApp Group Join Now
Honda CB 350: बेहतरीन फीचर्स से लैस है कंपनी की ये शानदार बाइक, जानें डिटेल्स
Image Credit- Honda

होंडा सीबी 350 के लिए टूरर कस्टम बाइक के लिए इस किट में नकल गार्ड के साथ लंबा वाइज़र, रियर-माउंटेड लगेज कैरियर मिलता है. कंपनी के मुताबिक इसमें मिलने वाली सीट को ज्यादा आराम देने के लिए बनाया गया है. किट में चौड़े स्टेप्स और इंजन क्रैश गार्ड्स को भी दिया गया है. इसकी कीमत 17600 रुपए तय की गई है.

कंपनी की ओर से तीसरी किट के तौर पर सोलो कैरियर कस्टम किट को ऑफर किया जा रहा है. इसमें व्हील स्ट्राइप, मेन सीट, साइड कवर गार्निश, इंजन अपर पाइप, इंजन लोअर पाइप, फ्रंट फोर्क बूट, ग्रिप एंड, मीटर वाइजर और कैरियर ऑफर किया जा रहा है. इसकी कीमत 22200 रुपए तय की गई है.

यह भी पढ़ें: Honda Jazz महज 8 लाख रुपए कीमत, जबरदस्त फीचर्स, फिर भी नहीं बिक रही कंपनी की ये कार, जानें क्या है कारण

Tags

Share this story