Honda CB200X एडवेंचर बाइक भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और धांसू फीचर्स

 
Honda CB200X एडवेंचर बाइक भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और धांसू फीचर्स

Honda ने भारत में अपनी नई एडवेंचर बाइक CB200X ADV को लॉन्च कर दिया है. यह मोटरसाइकिल 200cc सेगमेंट में आती है. इस बाइक को शहर की सङकों और रोजमर्रा के इस्तेमाल के हिसाब से खास डिजाइन किया गया है. Honda ने पूरे देश में अपने ऑफिशियल डीलरशिप पर CB200X बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इस मोटरसाइकिल की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है. CB200X सितंबर महीने में Honda टू-व्हीलर नेटवर्क पर भी पहुंच जाएगी. कंपनी ने Honda CB200X को खास डिजाइन और पावरफुल फीचर के साथ पेश किया है.

डिजाइन:

Honda CB200X को शार्प तरिके से डिजाइन किया गया है इस बाइक में रग्ड, स्पोर्टी और प्रीमियम कैरेक्टर का शानदार कॉम्बिनेशन दिया गया है साथ ही यह बाइक अपस्वेप्ट एक्जहॉस्ट के साथ आती है. CB200X में टॉल वाइजर भी दिया गया है जिससे छोटे गतिरोध के साथ आसानी से राइडिंग कर सकते हैं. CB200X में नकल कवर्स इंटीग्रेटेड LED विंकर दिए गए हैं जो राइडर को सुरक्षित तो रखते ही है साथ ही राइड को बोल्ड अंदाज देते हैं. CB200X में परफेक्ट पॉजिशन वाले फुट पेग्स, स्वेग्ड हैंडलबार और रेज्ड दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Honda CB200X में स्पोर्टी लुक वाली आरामदायक स्लिप्ट सीट ( 613mm ) दी गई है और सीट की ऊंचाई ( 810mm ) है. इस बाइक में लाइटवेट स्टाइलिश लुक वाले 5Y शेप के अलॉय व्हील दिए गए हैं जो राइड को बेहतर बनाते ही है साथ ही CB200X को शानदार स्टाइल देते हैं. इन तगड़े अलॉय व्हील्स की मदद से बाइक को मुश्किल और गढ्ढे वाली सङको पर भी आसानी से चला सकते हैं.

इंजन:

इंजन की बात करें तो, Honda CB200X में BS6 कम्प्लायंट एडवांस 184cc PGM-FI इंजन दिया गया है जो बाइक को पावरफुल बनाता है यह इंजन 8,500 rpm पर 12.7Kw और 6000 rpm पर 16.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है. CB200X में PGM-FI सिस्टम दिया गया है जिसमें ऑनबोर्ड सेंसर्स का इस्तेमाल किया गया है जो सही मात्रा में ईधन और हवा का मिश्रण इंजेक्ट करते हैं Honda की यह नई बाइक इनटेक और एक्जहॉस्ट कम्पोनेंट्स के साथ क्विक रिस्पॉन्स और मजबूत एक्सेलरेशन देती है. CB200X का इंजन पिस्टन कूलिंग जेट टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो इंजन की थर्मल दक्षता में सुधार लाने का काम करता है. यह बाइक एक पावरफुल इंजन के साथ आती है जो इसकी परर्फोर्मेंस को बेहतरीन बनाता है.

फीचर्स:

Honda CB200X के फीचर्स की बात करें तो, इसमें LED हैडलैंप विद पोजिशन लैंप, LED विंकर्स, आइकोनिक एक्स-शैप्ड LED टेल लैंप और ब्लाइंडिंग कव्र्स दिए गए हैं जो कम रोशनी में भी इसे अग्रेसिव लुक देते हैं. CB200X में स्पेशल टफ ट्रैड पैट्रन टायर्स दिए गए हैं जो बेहतरीन ग्रिप के साथ शानदार परफॉर्मेंस देते हैं. फ्रंट टायर ( 110mm ) और रियर टायर ( 140mm ) दिया गया है. ब्रैक्स की बात करें तो CB200X में पेडल डिस्क ब्रैक्स विद ABS फ्रंट और रियर दोनों में दिया गया है साथ ही इसमें इंजन स्टॉप स्विच और हैजार्ड स्विच जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कलर ऑप्शन और कीमत:

Honda CB200X तीन रंगों- मैट सेलिन सिल्वर मैटेलिक, पर्ल नाईटस्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड के साथ आती है. कीमत की बात करें तो, CB200X की एक्स-शोरूम कीमत 1.44 लाख रुपये है.

यह भी पढें: Royal Enfield की नई Classic 350 में मिलेगा बेस्ट अपग्रेड, जानिए फीचर और डिटेल्स

Tags

Share this story