Honda CB300R: होंडा की नई बाइक जल्द देगी दस्तक, लुक और फीचर्स होंगे लाजवाब, जानें डिटेल्स
Honda CB300R: Honda Motorcycle जल्द ही अपनी एक नई बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस बाइक के नियो स्पोर्ट्स कैफे रेसर (CB300R Neo Sports Café Racer) को कंपनी ने ग्लोबल बाजार में पेश किया है. साथ ही इस बाइक में दमदार इंजन और एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए जाएंगे. इस बाइक में दो रंग देखने को मिलते हैं, पर्ल डस्क येलो और मेटालिक ब्लैक. साथ ही इस बाइक को कंपनी फिलहाल यूएस में लॉन्च करने जा रही है. इसके भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने के कोई संकेत नहीं दिए हैं. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 2024 तक भारत में पेश कर सकती है.
Honda CB300R Engine
आपको बता दें कि इस बाइक में कंपनी 286 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दे सकती है. ये लिक्विड-कूल्ड होगा, साथ ही ये इंजन 9,000 आरपीएम पर 30.70 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 7,500 आरपीएम पर 27.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसे स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से भी कनेक्ट किया जाएगा. सस्पेंशन की बात करें तो 2024 होंडा CB300R को अपसाइड डाउन फोर्क और काले यूएसडी देखने को मिल जाएंगे. बाकी हिस्सों में रियर मोनोशॉक, ब्रेक और अलॉय व्हील डिज़ाइन पहले जैसे ही होने की संभावना है.
Honda CB300R Features
अब इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस बाइक में डुअल-चैनल एबीएस, सर्कुलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल एलईडी लाइटिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, ओडोमीटर, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर जैसे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक कि कीमतों के बारे में भी कोई घोषणा नहीं करी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इश बाइक को करीब 2.70 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो होंडा की आने वाली ये नई बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Honda SP 125 होंडा की इस बाइक में मिलते हैं लाजवाब फीचर्स, बजट में बैठती है फिट, जानें डिटेल्स