Honda CD110 Dream Deluxe 2023: दमदार इंजन के साथ स्टाइलिश लुक के साथ आई नई होंडा बाइक, जानें डिटेल्स

 
Honda CD110 Dream Deluxe 2023

Honda CD110 Dream Deluxe 2023: Honda Motorcycle And Scooter India ने हालही में अपनी एक नई बाइक Honda CD110 Dream Deluxe 2023 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी इस बाइक के साथ ही 10 साल की वारंटी भी प्रदान कराई है. साथ ही इस बाइक को कंपनी ने 4 रंगों के साथ बाजार में उतारा है. ये हैं रेड+ब्लैक, ब्लू+ब्लैक, ग्रीन+ब्लैक और ग्रे+ब्लैक में बाजार में उपलब्ध हैं.

Honda CD110 Dream Deluxe 2023 Engine

आपको बता दें कि कंपनी ने इस नई बाइक में eSP और OBD2-नॉर्म्स वाला PGM-FI इंजन दिया है. होंडा की नई बाइक में 109.51 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 8.6 एचपी की मैक्स पावर और 9.30 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम हैं. इसके साथ ही इसे 4 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. इतना ही नहीं कंपनी ने इसमें ACG स्टार्टर मोटर, प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन और इन-बिल्ट साइड-स्टैंड इंजन इनहिबिटर भी प्रदान कराया है.

Honda CD110 Dream Deluxe 2023 Features

अब इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें ट्यूबलेस टायर, हैलोजन हेडलैंप, 5-स्पोक सिल्वर कलर अलॉय व्हील, क्रोम फिनिश मफलर कवर, इक्वलाइज़र, कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम, डिजिटल स्पीड़ोमीटर, टैचोमीटर, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर जैसे एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए हैं. वहीं सस्पेंशन और ब्रेकिंग की बात करें तो कंपनी ने इसमें आगे व्हील पर टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले व्हील पर ट्विन शॉक्स दिए हैं. साथ ही ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील्स पर ड्रम ब्रेक के साथ, एक स्टैंडर्ड ब्रेकिंग सिस्टम भी उपलब्ध कराया है.

Honda CD110 Dream Deluxe 2023 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 73 हजार रुपए रखी है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक हीरो पैशन (Hero Passion) जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

 

यह भी पढ़ेंHero Karizma 2023 नए अवतार में धूम मचाएगी हीरो की नई बाइक, मिलेगा दमदार इंजन, जानें डिटेल्स

 

Tags

Share this story