Honda Motorcycle की कई धांसू बाइक्स भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश की जनता खूब लाइक करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Honda जल्द ही अपनी नई धांसू बाइक CL 300 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने का प्लान बना रही है. इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार इंजन भी उपलब्ध करा सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक रॉयल एनफिल्ड को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.
Honda CL300
आपको बता दें कि होंडा की इस बाइक के फ्रंट में 19 इंच के टायर और रियल में 17 इंच के टायर देखने को मिल जाएंगे. ये टायर ट्रेड पैटर्न के साथ आते हैं और बाइक को थोड़ा ऑफ-रोड लुक देते हैं. लुक्स के मामले में Honda CL300 का काफी अच्छा बनाया गया है. बाइक दोनों छोर पर सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ आती है और इसे डुअल-चैनल ABS से जोड़ा जाएगा.

Honda CL300 Engine
अब आपको बता दें कि इस बाइक में काफी तगड़ा इंजन प्रदान किया जा सकता है. कंपनी इसमें 471 सीसी का ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 46 पीएस की पावर और 43.4 एनएम का टार्क पैदा करता है. ECU को विशेष रूप से CL500 के लिए ट्यून किया गया है. CL500 छह-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट/स्लिपर क्लच के साथ आता है. Honda की CL500 ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस-स्टाइल मेन फ्रेम का उपयोग करती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस बाइक कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. इसके साथ ही इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.
यह भी पढ़ें: लग्जरी कार जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Honda का ये शानदार स्कूटर, इतनी होगी कीमत