Honda Electric Car: होंडा की ये इलेक्ट्रिक कार मार्केट में मचाएगी धूम, जानें क्या होंगी खूबियां

Honda Electric Car: जापानी कार निर्मता कंपनी होंडा कार्स (Honda Cars) ने हालही में इंडोनेशिया के ऑटो शो (Indonesia Auto Show) में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है. ये SUV e: Prototype (एसयूवी ई: प्रोटोटाइप) इलेक्ट्रिक कार को दो साल पहले शंघाई ऑटो शो में भी शोकेस किया गया था. माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले कुछ समय में इस कार को दुनिया भर में उतार सकती है. कंपनी के अनुसार वह 2030 तक अपनी पांच इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की प्लानिंग कर चुकी है. इसमें एलिवेट (Elevate) एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन भी मौजूद होगा.
Honda Electric Car Features
आपको बता दें कि होंडा एसयूवी ई: प्रोटोटाइप में कई नई तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एडवांस्ड टच स्क्रीन, टीएफटी मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, ओटीए 3 (ओवर द एयर), होंडा सेंसिंग सेफ्टी फीचर्स, होंडा कनेक्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, बड़ा डिजिटल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स इस आगामी इलेक्ट्रिक कार में देखने को मिल जाएगा.
इसके बाद कंपनी ने Honda N-Van EV Prototype (होंडा एन-वैन ईवी प्रोटोटाइप) और Honda e (होंडा ई) को भी इस ऑटो शो में पेश किया है. इसके अलावा कंपनी ने ऑल न्यू Honda CR-V RE e: HEV(होंडा सीआर-वी आरई ई: एचईवी) को भी लॉन्च किया है.
Honda Electric Car Price
फिलहाल होंडा ने अपनी इस आने वाली नई इलेक्ट्रिक कार की कीमतों के बारे में कोई घोषणा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस कार को लगभग 25 से 35 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी करीब 300 किमी से ज्यादा की रेंज भी प्रदान करा सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी की ये कार लॉन्च के बाद एमजी जेड एस ईवी (MG ZS EV) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: 100km की रेंज के साथ TORK ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कीमत और खूबियां