Honda Elevate की बुकिंग शुरू, मिलेगा दमदार पॉवरट्रेन, जानें कब तक होगी लॉन्च
Honda Elevate: Honda Cars India ने हालही में अपनी बहुप्रतिक्षित कार एलिवेट (Elevate) को शोकेस किया था. अब कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार को लॉन्च नहीं किया है. इस कार को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक किया जा सकता है. कंपनी ने अपनी इस कार को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे पहले भारतीय मार्केट में पेश किया था. इसमें कंपनी ने 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का एचडी कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया हुआहै.
Honda Elevate Features
आपको बता दें कि इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कंपनी ने इसमें वायरलैस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन तकनीक, कनेक्टेड फीचर्स, जियो-फेंसिंग, इमरजेंसी असिस्टेंस, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, 360 डिग्री कैमरा, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
Honda Elevate Engine
होंडा इस कार में दमदार इंजन दे सकती है. इसमें 1.5-लीटर DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये इंजन होंडा सिटी सेडान कार में भी प्रयोग किया गया है. ये इंजन 121 पीएस की मैक्स पावर और 145.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेत करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा. इसमें एक एडवांस्ड सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल सकता है. इस कार का डिजाइन भी काफी आकर्षित होने वाला है. कंपनी की ओर से प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है.
Honda Elevate Price
आपको बता दें कि होंडा ने अभी तक इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को लगभग 12 से 15 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. इसके अलावा इस कार को कंपनी औपचारिक रूप से सितंबर 2023 में भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. ऐसे में अगर भी कोई नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो होंडा की आने वाली ये नई मिड साइज एसयूवी एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Honda CB300R होंडा की नई बाइक जल्द देगी दस्तक, लुक और फीचर्स होंगे लाजवाब, जानें डिटेल्स