Honda Elevate: बाजार में Creta को टक्कर देने आ रही है होंडा एलिवेट, जानें खूबी

Honda Elevate: होंडा ब्रांड की गाड़ियां लोग काफी पसंद करते हैं. इसके लुक और प्रीमियम डिजाइन के लोग फैन हैं. जल्द ही कंपनी क्रेटा को टक्कर देने के लिए मार्केट में होंडा एलिवेट पेश करेगी. इस कार का मार्केट लॉन्च इस साल के तीसरे क्वार्टर में होगा. इस 5 सीटर को कंपनी कई बार टीज कर चुकी है. इसका ग्लोबल डेब्यू 6 जून 2023 को होस्ट करेगी. Honda Elevate को 1.5L मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाएगा, जिसे ई-सीवीटी के साथ जोड़ा जाएगा. यह जापानी ब्रांड को ग्रैंड विटारा और हाइराइडर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन को सीधे टक्कर देने में मदद करेगा.
होंडा ने अभी तक खुलासा नहीं किया है कि मिड साइज की एसयूवी को ADAS-आधारित ड्राइवर-सहायक और सुरक्षा तकनीकों के साथ पेश किया जाएगा या नहीं. इसकी लंबाई लगभग 4.2 से 4.3 मीटर होगी और यह 5th जेन अपडेटेड वर्जन पर बेस्ड होगी. शुरुआत में इसे 1.5L 4-सिलेंडर NA VTEC पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाएगा, जो मैक्सिमम 121 PS का पावर आउटपुट और 145 Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगा.
Honda Elevate की क्या है खूबी
कंपनी डोमेस्टिक प्रोडक्ट लाइन-अप में यह कार होंडा अमेज और होंडा सिटी के साथ सेल की जाएगी. कार को 1.5L मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाएगा, जिसे ई-सीवीटी के साथ जोड़ा जाएगा. यह जापानी ब्रांड को ग्रैंड विटारा और हाइराइडर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन को सीधे टक्कर देने में मदद करेगा.
यह एक ऑप्शन के तौर पर स्टैंडर्ड या CVT ऑटोमेटिक यूनिट के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा. NA इंजन से लैस वैरिएंट सीधे 1.5L NA पेट्रोल-इंजन वाली Hyundai Creta और Kia Seltos, 1.5L माइल्ड-हाइब्रिड K15C पावर्ड ग्रैंड विटारा और Hyryder, VW Taigun और Skoda Kushaq के 1.0L टर्बो पेट्रोल वर्जन से मुकाबला करेगा.
क्या हो सकती है कार की कीमत
इस कार लोकल लेवल पर मैन्युफैक्चर किया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये हो सकती है. टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत लगभग 18.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: Nissan Magnite: भारत में Kia को टक्कर देने के लिए निसान ने बाजार में उतारा नया एडिशन, जानें खासियत