Honda Elevate: Kia Seltos की बैंड बजाने आ रही नई होंडा कार, 6 जून को उठेगा पर्दा, जानें फीचर्स और कीमत

 
Honda Elevate: Kia Seltos की बैंड बजाने आ रही नई होंडा कार, 6 जून को उठेगा पर्दा, जानें फीचर्स और कीमत

Honda Elevate: Honda Cars India जल्द ही अपनी बहुप्रतिक्षित कार एलिवेट को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार को भारतीय बाजार में 6 जून 2023 को पेश किया जाएगा. इसके साथ ही इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं इस कार में कंपनी काफी तगड़ा पॉवरट्रेन भी प्रदान करा सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

Honda Elevate Powertrain

आपको बता दें कि कंपनी की इस कार में दमदार इंजन भी देखने को मिल जाएगा. इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का 4-सिलिंडर युक्त नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. ये इंजन 121 एचपी की पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. इस इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलने की उम्मीद है.

WhatsApp Group Join Now

Honda Elevate Features

इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसमें क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मस्क्युलर व्हील आर्क जैसे बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.

Honda Elevate Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 10 से 15 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो होंडा की आने वाली ये धांसू करा एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Honda Unicorn 160 होंडा की इस बाइक में मिलता है जबरदस्त माईलेज, कीमत जान खरीद कर ही दम लेंगे आप

Tags

Share this story