Honda Elevate: Skoda Kushaq को पटकनी देने आ रही नई होंडा एलिवेट, जानें कब होगी लॉन्च

 
Honda Elevate: Skoda Kushaq को पटकनी देने आ रही नई होंडा एलिवेट, जानें कब होगी लॉन्च

Honda Elevate: Honda Cars India ने अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी होंडा एलिवेट (Honda Elevate) का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. इसके साथ ही इस कार की लॉन्चिंग सितंबर में की जाएगी. साथ ही इसकी डिलीवरी भी कंपनी सितंबर में ही शुरू कर सकती है. आपको बता दें कि इस कार की बुकिंग भी काफी समय पहले ही शुरू की जा चुकी है. इस कार को आप महज 21 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं. साथ ही इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक कर सकते हैं.

Honda Elevate Design

होंडा की आगामी कार के फ्रंट में एक बड़ी पियानो-ब्लैक ग्रिल देखने को मिलेगी. इसके साथ ही इसमें एक मोटी क्रोम पट्टी, 458 लीटर का बूट स्पेस, 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस, विंडस्क्रीन के साथ उल्टे L-शेप की एलईडी टेल लाइटें, दो रिफ्लेक्टर जैसे कई एलिमेंट्स देखने को मिल जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

Honda Elevate Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस कार में लेदर अपहोल्स्ट्री, डैशबोर्ड लेआउट, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, सेंसर के साथ एक रियरव्यू कैमरा, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, सिंगल-पेन सनरूफ, रूफ रेल्स, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी फॉग लैंप, एक वायरलेस मोबाइल चार्जर जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.

Honda Elevate Engine

होंडा अपनी आगामी कार में दमदार इंजन भी देखने को मिल जाएगा. इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन प्रदान कराया जाएगा. ये इंजन 119 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 145 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा.

Honda Elevate Safety Features

अब इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस कार में ADAS, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन सिस्टम और ऑटो हाई-बीम असिस्ट जैसे शानदार सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.

Honda Elevate Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 10 से 12 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. इसके अलावा ये कार आपको लगभग 15 से 17 किमी प्रति लीटर का माईलेज भी प्रदान करेगी.

यह भी पढ़ें: Citroen C3 Aircross 1.2 लीटर दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ धूम मचाएगी नई सीट्रोन कार, जानें क्या होगा खास

Tags

Share this story