Honda Hornet 2.0: इस बाइक का लिमिटेड एडिशन है बेहद धांसू, लुक देख हो जाएंगे हैरान

 
Honda Hornet 2.0

Honda Hornet 2.0: होंडा मोटरसाइकिल (Honda Motorcycle) ने हालही में अपनी चर्चित बाइक हॉर्नेट 2.0 (Hornet 2.0) का नया लिमिटेड एडिशन रेपसॉल एडिशन लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने स्कूटर डियो 125 (Dio 125) का भी रेपसॉल एडिशन बाजार में उतारा है. इन दोनों वाहनों में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा इस बाइक का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश दिया गया है जिसे देश के युवा काफी पसंद करने वाले हैं.

Honda Hornet 2.0

आपको बता दें कि हॉर्नेट 2.0 में कंपनी ने 184.40 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2 अनुपालक PGM-FI इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 17.03 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 15.9 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी कनेक्ट किया गया है. इसके अलावा हॉर्नेट 2.0 रेप्सोल एडिशन में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Dio 125 Repsol Edition

अब होंडा के इस स्कूटर की बात करें तो कंपनी ने डियो 125 रेप्सोल एडिशन रॉस व्हाइट और वाइब्रेंट ऑरेंज के डुअल टोन कलर स्कीम में बाजार में उतारा है. इसमें एक एलईडी हेडलैंप, ब्लैक-आउट फिनिश, डुअल-टिप डिजाइन, स्मार्ट चाबी टेक्नोलॉजी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाएं प्रदान कराई हैं. इसके इंजन की बात करें तो Dio 125 में 123.92 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2 अनुरूप PGM-FI इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 8.16 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 10.4 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है.

Honda Hornet 2.0 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होंडा ने अपनी इस बाइक के लिमिटेड एडिशन की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.34 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.38 लाख रुपए तक जाती है. वहीं दूसरी ओर डियो 125 के लिमिटेड एडिशन की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 92300 रुपए रखी है.

 

यह भी पढ़ेंMG Hector अब इस गाड़ी को खरीदना हुआ आसान, कंपनी ने इतने कम किए दाम, जानें नए रेट्स

Tags

Share this story