2022 Honda Civic Sedan से उठा पर्दा, जानें इस कार के धांसू फीचर्स
ग्यारहवीं जनरेशन होंडा सिविक से आखिरकार पर्दा हटा लिया गया है. नई सिविक सेडान आकार में बड़ी है, पहले से ज़्यादा फीचर्स के साथ आई है और पिछले मॉडल के मुकाबले पेट्रोल भी बचाती है. दसवीं जनरेशन के मुकाबले नई सेडान ज़्यादा पैनी है, वहीं इसकी लाइन्स काफी साफ-सुथरी हैं. 35 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ कार का आकार भी बढ़ गया है. कार का केबिन भी अब तक की सारी सिविक में सबसे अच्छा है.
नए मॉडल के डैशबोर्ड को हनीकॉम्ब मेश दिया गया है जो ऐसी वेंट्स पर भी मिला है. कार के साथ फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल भी लगा है. होंडा की इस नई सिविक मॉडल में हेडलाइट्स को नया आकार दिया गया है. नई सिविक की सभी लाइट्स एलईडी हैं, चाहे वह फ्रंट की हो या रीयर या ब्लिंकर्स. कार के अंदर के लेआउट में भी काफी बदलाव हुआ और फीचर्स में भी बदलाव देखने को मिलेगा.
सेफ्टी पर अधिक फोकस
नई सिविक में सेफ्टी पर खासा ध्यान दिया गया है और इसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक जाम एसिस्ट, फ्रंट व रीयर फाल्स स्टार्स प्रिवेंशन, लेन-कीपिंग एसिस्ट और लो-स्पीड ब्रेकिंग कंट्रोल दिया हुआ है. हालांकि इसे पहले के मॉडल्स की तुलना में अधिक सुरक्षित बनाया जा सकता है, अगर कंपनी कई एयरबैग्स ऑफर करती है.
इंजन की बात करें तो इसमें पहले के मॉडल्स की तुलना में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट और 2-लीटर पेट्रोल इंजन है. 2-लीटर यूनिट अब अधिक क्षमता वाला है और यह 158hp का पॉवर और 187Nm का टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है. दोनों इंजन सिर्फ एक कांटिन्यूअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) के साथ उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: साल में दूसरी बार Hyundai Creta के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, जानें नई कीमतें