Honda Mid Size SUV: बहुत जल्द Creta को पछाड़ देगी ये एसयूवी, जानिए कब होगी लॉन्च

 
Honda Mid Size SUV: बहुत जल्द Creta को पछाड़ देगी ये एसयूवी, जानिए कब होगी लॉन्च

Honda Mid Size SUV: बाजार में एक से बढ़कर एक एसयूवी आ गई हैं. होंडा ने भी सभी कारों को तगड़ा कॉम्पेटिशन देने के लिए मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने का प्लान किया है. एसयूवी सेगमेंट में हुडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. ऐसे में इसे पछाड़ना काफी मुश्किल है. होंडा की नई एसयूवी के फ्रंट में, स्लीक हेडलैंप के साथ एक अपराइट नोज और ग्रिल है. पीछे की तरफ, टेल-लाइट्स नई WRV जैसी दिखती हैं. SUV में बड़े मल्टी-स्पोक व्हील्स मिलेंगे. सटीक देखने पर 360 डिग्री कैमरा के लिए विंग मिरर पर एक कैमरा दिखाई देता है.

होंडा की मिडसाइज़ SUV में होंडा सिटी जैसा पावरट्रेन मिलेगा. जिसका मतलब होगा इसमें 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर स्ट्रांग-हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा. हाल ही में पहली बार, इस एसयूवी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इन तस्वीरों से कार के अधिकतर डिजाइन एलिमेंट और डायमेंशन का अंदाजा लगाया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Honda Mid Size SUV: बहुत जल्द Creta को पछाड़ देगी ये एसयूवी, जानिए कब होगी लॉन्च
Honda SUV

Honda Mid Size SUV की क्या है लॉन्चिंग डेट

रिपोर्ट के मुताबिक, नई होंडा मिड साइज SUV आने वाले महीनों में पेश हो सकती है, जबकि कीमत का ऐलान दिवाली के आसपास होगा. गियरबॉक्स ऑप्शन के रूप में 1.5-पेट्रोल के लिए 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी, और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के लिए ईसीवीटी होगा. इस तरह यह मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हैडर के बाद स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक वाली सेगमेंट में तीसरी एसयूवी होगी.

SUV में बड़े मल्टी-स्पोक व्हील्स मिलेंगे. बारीकी से देखने पर 360 डिग्री कैमरा के लिए विंग मिरर पर एक कैमरा दिखाई देता है. Honda की मिडसाइज़ SUV में होंडा सिटी जैसा पावरट्रेन मिलेगा. जिसका मतलब होगा इसमें 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर स्ट्रांग-हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Tata Harrier 2023: जल्द धूम मचाएगी नई हैरियर, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story