Honda Monkey: 125 सीसी इंजन के साथ आ गई नई होंडा बाइक, डिजाइन और फीचर्स हैं लाजवाब, जानें कीमत

  
Honda Monkey: 125 सीसी इंजन के साथ आ गई नई होंडा बाइक, डिजाइन और फीचर्स हैं लाजवाब, जानें कीमत

Honda Monkey: Honda Motorcycle ने हालही में अपनी एक 125 सीसी इंजन बाइक को थाईलैंड के बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक को ग्लोबल मार्केट में खूब पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं इस Honda Monkey बाइक के लाइटनिंग एडिशन को मार्केट में उतारा गया है. ये बाइक का सबसे एडवांस्ड वैरिएंट है. इसमें एक नई कलर स्कीम और कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं. हालांकि इस बाइक के भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के कोई संकेत नहीं दिए हैं.

Honda Monkey Design

आपको बता दें कि होंडा मंकी लाइटनिंग एडिशन में पीले रंग का शेड दिया गया है जो काफी चमकदार फिनिश देता है. इस शेड से बाइक काफी आकर्षक लग रही है. इसके अलावा इसमें यूएसडी फोर्क्स, फ्यूल टैंक, साइड पैनल, स्विंगआर्म और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर प्रदान कराए गए हैं. इतना ही नहीं इस बाइक में क्रोम का काफी प्रयोग किया गया है. वहीं इसके फ्रंट और रियर फेंडर, हेडलैंप, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्रेक और क्लच लीवर, टर्न इंडिकेटर्स और रियर टेल लैंप सभी को क्रोम से तैयार किया गया है.

Honda Monkey Engine

इस बाइक के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें एक 125 सीसी इंजन प्रदान कराया है. ये इंजन 9.2 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 11 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. वहीं इसमें अब 5-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराया गया है जबकि पुराने मॉडल में 4 गियरबॉक्स मिलता था. कंपनी के मुताबिक ये बाइक आपको करीब 70.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज भी देने में सक्षम है. इसमें 5.6 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है.

Honda Monkey Price

होंडा ने अपनी इस शानदार बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब TBH 108,900 यानी लगभग 2.59 लाख रुपए रखी है. वहीं स्टैंडर्ड मंकी वेरिएंट की कीमत THB 99,700 यानी करीब 2.38 लाख रुपए तय की गई है. जबकि होंडा मंकी ईस्टर एग की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.62 लाख रुपए मतलब THB 109,900 रखी है. भारत में इस बाइक के लॉन्च की बात करें तो इस बाइक को कंपनी अगले साल तक मार्केट में उतार सकती है. अब अगर ये बाइक भारत में आती है तो ये टीवीएस रेडर को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.

यह भी पढ़ें: Honda Dio 125 होंडा के नए 125 सीसी स्कूटर ने मारी धमाकेदार एंट्री, जानें कैसे हैं फीचर्स और कितनी है कीमत

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी