Honda की ये पहली इलेक्ट्रिक कार मचाएगी मार्केट में धमाल, लीक हुई तस्वीर में दिख रही बिलकुल धांसू

 
Honda की ये पहली इलेक्ट्रिक कार मचाएगी मार्केट में धमाल, लीक हुई तस्वीर में दिख रही बिलकुल धांसू

Honda अब भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी कि इस इलेक्ट्रिक कार में काफी ही एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं. Honda ने अब पूरी तरह से Tata motors और Maruti suzuki को टक्कर देने के लिए अपनी इस शानदार इलेक्ट्रिक कार को डिजाइन किया है. हालही में लीक हुई तस्वीरों में इसकी एक झलक लोगों को देखने को मिली है. उसके बाद से ही लोग इस कार के दीवाने से हो गए हैं. जी हां होंडा अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को बहुत ही नए तरीके से डिजाइन कर रही है. एक्पर्ट्स के मुताबिक इस कार को कंपनी बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है.

ये है नई Honda इलेक्ट्रिक कार

दरअसल इस Honda इलेक्ट्रिक कार का नाम कंपनी ने Honda Prologue रखा है. इस SUV का फ्रंट बेहद आकर्षक नजर आता है. फ्रंट में LED हेडलैंप और ग्रिल, ट्रेपोजॉइडल सेकेंडरी एयरडैम और वर्टिकल ओरिएंटेड फॉगलाइट एनक्लोजर की मौजूदगी इसे खास बनाती है. इसके अलावा गाड़ी की लंबी प्रोफाइल, टायर, फ्लेयर्ड वील आर्च, कंट्रास्ट ORVM और डोर हैंडल भी काफी शानदार हैं. हालांकि कार का पिछला हिस्सा दिखाई नहीं दे रहा है. लेकिन उम्मीद है कि यह काफी स्पोर्टी होगा.

WhatsApp Group Join Now
Honda की ये पहली इलेक्ट्रिक कार मचाएगी मार्केट में धमाल, लीक हुई तस्वीर में दिख रही बिलकुल धांसू
Image Credit- Honda

हम उम्मीद करते हैं कि जापानी ऑटोमेकर आने वाले समय में Honda Prologue के इंटीरियर को टीज करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को बेहतरीन कॉकपिट से लैस किया जा सकता है. कनेक्टिविटी, ADAS और सेफ्टी के मामले में वीइकल को कई एडवांस फीचर्स के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. पावरट्रेन की बात करें तो इसमें जनरल मोटर्स के यूटलियम आर्किटेक्चर जैसा फ्लोर-माउंटेड मॉड्यूलर बैटरी डिजाइन दिया जा सकता है.

Honda Prologue electric SUV को 2024 में उत्तरी अमेरिका में लॉन्च किया जाना है. लॉन्च किए जाने के बाद इस SUV का मुकाबला Tesla, फॉक्सवैगन, टोयोटा और फोर्ड की इलेक्ट्रिक कारों से होगा. होंडा ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को टीज करने के अलावा अपने डीलर शोरूम और फ्यूचर सर्विस सेंटर के लुक का भी खुलासा किया है.

यह भी पढ़ें: Tata Nano का ये रुप देखकर आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने, कंपनी 3 लाख से भी कम कीमत पर कर रही लॉन्च

Tags

Share this story