Honda Prologue: 450 किमी की रेंज वाली इस धाकड़ इलेक्ट्रिक कार के हो रहे चर्चे, मिलती है 11.3 इंच की डिस्प्ले, जानें क्या है खास

 
Honda Prologue

Honda Prologue: जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने हालही में ग्लोबल बाजार में अपनी बहुप्रतिक्षित इलेक्ट्रिक कार प्रोलॉग को पेश कर दिया है. इस कार में कंपनी ने बड़ा 11.3 इंच का डिस्प्ले भी उपलब्ध कराया है. वहीं इसमें आपको 450 किमी की रेंज भी दी गई है. इसके अलावा इसमें कंपनी ने बेहद हाईटेक फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. हालाकिं इसके जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किए जाने की संभावना है.

Honda Prologue Design

आपको बता दें कि इस कार की अमेरिकी बाजार में कंपनी ने प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है. वहीं इसकी डिलीवरी 2024 की शुरूआत में की जाएगी. कंपनी ने इसे ईएक्स, टूरिंग और एलीट जैसे तीन वैरिएंट में बाजार में पेश किया है. इसके अलावा इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मौजूद है. होंडा की प्रोलॉग एसयूवी को कंपनी ने नए डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया है. इस का लुक भी काफी क्लीन और प्रीमियम है.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा इसमें 21-इंच के एयरो अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध कराए गए हैं जो कार की कंट्रोलिंग और स्टैबिलिटी को बनाए रखने में सक्षम है. डॉयमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,877 एमएम और व्हीलबेस 3,094 एमएम का दिया गया है. वहीं इसमें 714 लीटर का बूट स्पेस भी मौजूद है. इस इलेक्ट्रिक कार में एलईडी हेडलैंप, डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप और एलईडी टेललाइट भी प्रदान कराई गई है.

Honda Prologue Features

अब इसके फीचर्स की बात करें तो होंडा ने इसमें 11.3 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम प्रदान कराया है. इसके अलावा इसमें 11-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, हेड्स अप डिस्प्ले, हीटिड स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सीट, वेन्टिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनारोमिक सनरूफ के साथ ADAS सूट जैसे धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.

Honda Prologue Powertrain

होंडा की इस कार का ऑल व्हील ड्राइव वैरिएंट 288 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 451 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं दोनों वैरिएंट में 85 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है. इसकी मदद से ये कार एक बार फुल चार्ज में करीब 450 किमी की रेंज प्रदान करती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

 

यह भी पढ़ेंBajaj Pulsar N150 बजाज की नई पल्सर है बेहद सस्ती, दमदार इंजन के साथ लुक बेहद स्टाइलिश

 

Tags

Share this story