Honda की ये चकाचक बाइक कर देगी Royal Enfield का काम तमाम, लुक देख मन में मच जाएगी खलबली

Honda कि कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Honda ने अपनी बेहद स्टाइलिश बाइक Rebel 300 से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि इस बाइक में आपको जबरदस्त लुक्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगे.
Honda Rebel 300
आपको बता दें कि Honda ने अपनी बेहतरीन बाइक से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि Rebel 300 में दो कलर कलर कैंडी डीजल रेड और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन मिलते हैं. इसके अलावा मोटरसाइकल में 41mm के फ्रंट फोर्क और रियर में ट्विन शॉक अब्सोर्बर लगे हैं, जिनकी मदद से बाइक को उबड़ खाबड़ रास्ते पर आसानी चलाया जा सकता है. वहीं ब्रेकिंग के लिए बाइक के दोनों मॉडल में डिस्क ब्रेक मौजूद है.

Rebel 300 Features
अब आपको बता दें कि कंपनी ने इसमें बेहद ही हाईटेक फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. Honda Rebel 300 में LCD मीटर दिया है, जिसपर गियर-पोजीशन और फ्यूल कंजम्पशन की जानकारी मिलती है. इसके अलावा बाइक में 11.2 लीटर के टैंक के साथ-साथ LED हेडलाइट, इंटीग्रेटेड DRL, वाइड हैंडल बार, 16 इंच के अलॉय व्हील और साइड-माउंटेड exhaust दिया गया है.
Rebel 300 Engine
कंपनी ने अपनी इस धाकड़ बाइक में काफी दमदार इंजन उपलब्ध कराया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें 286cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल पावरफुल इंजन है, जो 27hp पावर जनरेट करता है. इसका पीक टॉर्क 27Nm है.
Honda Rebel 300 Price
इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस शानदार बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 3.82 लाख रुपए रखी है. साथ ही इस बाइक के ABS वेरिएंट कि कीमत कंपनी ने करीब 4.06 लाख रुपए रखी है.
यह भी प़ढ़ें: Honda की इस धांसू कार को महज इतनी सी कीमत में ले आएं घर, लुक्स में ढ़ाती है कहर, जानें डिटेल्स
Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट