इस bike ने बना दिया करोड़ों का रिकॉर्ड, वजह जानकार आप भी रह जाएंगे दंग

 
इस bike ने बना दिया करोड़ों का रिकॉर्ड, वजह जानकार आप भी रह जाएंगे दंग

देश में इस bike ने बिक्री के मामले में करोड़ों का रिकॉर्ड बना लिया है. इसके साथ ही ऐसा कारनामा करने वाली ये पहली बाइक है. आपको बता दें दरअसल Honda motorcycle ने भारत में बिक्री को लेकर एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. जिससे अब बाकि कंपनियां सदमें में हैं. जी हां होंडा कंपनी कि Honda Shine देश की ऐसी बाइक बन चुकी है जिसने मार्केट में बिक्री का नया मुकाम हासिल किया है. अब अगर आप भी इस bike को खरीदना चाहते हैं तो बस कुछ ही रुपए देकर आप इस बेहतरीन बाइक को अपने नाम कर सकते हैं.

ये है Honda Shine bike

यह bike कंपनी के मुताबिक 125 सीसी सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक है जिसे 1 करोड़ ग्राहकों ने खरीदा है जिस पर लोगों ने भरोसा दिखाया. यह हौंडा की 125 सीसी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक रही है.

इस bike ने बना दिया करोड़ों का रिकॉर्ड, वजह जानकार आप भी रह जाएंगे दंग
Image Credit- Honda

अब तक में इस bike की परफॉर्मेंस के मामले में बात करें तो इस बाइक का परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन है. इस बाइक की परफॉर्मेंस 123.94 सीसी के सिंगल सिलेंडर के साथ में 4 स्ट्रोक si इंजन भी दिया गया हैं. जो 7500 आरपीएम पर 7. 9 केडब्ल्यू की मैक्सिमम पावर और 6000 RPM पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

WhatsApp Group Join Now

यह बाइक लोगों के दिलों पर यूं ही नहीं छाई हुई है ऐसे दौर में जब बाइक की कीमत आसमान छू रही है. तब इस बाइक की कीमत आम आदमी की जेब और जरूरत के हिसाब से काफी सही मानी जाती है. भारतीय बाजार में दिल्ली के एक्स शोरूम में इस बाइक की कीमत 76,314 रुपए है. जो इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट पर 80,314 रुपए तक जाती है. इसीलिए अब आपके परिवार के लिए ये धांसू बाइक एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: ये है सबसे धांसू Electric Cycle, 10 पैसे में कराएगी 1 किमी का सफर, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story