Honda SP 160: Bajaj Pulsar P150 को पटकनी देने आ गई होंडा की नई बाइक, जानें इंजन और कीमत

 
Honda SP 160: Bajaj Pulsar P150 को पटकनी देने आ गई होंडा की नई बाइक, जानें इंजन और कीमत

Honda SP 160: Honda Motorcycle and Scooters India ने आज अपनी बहुप्रतिक्षित बाइक एसपी 160 (SP 160) को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी ने दमदार इंजन और शानदार फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इतना ही नहीं एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक बजाज पल्सर पी150 (Bajaj Pulsar P150) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी. इस बाइक को कंपनी ने दो वेरिएंट सिंगल डिस्क और ट्विन डिस्क में बाजार में उतारा है.

Honda SP 160 Design

आपको बता दें कि इस नई बाइक में बॉडी पैनल, वी-शेप की एलईडी हेडलाइट, चौड़ा फ्यूल टैंक, उभरा हुआ टेल सेक्शन, सिंगल-पीस सीट, सिंगल ग्रैब रेल, क्रोम शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मफलर भी प्रदान कराया है. इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक को 6 अगल-अलग रंगों में बाजार में उतारा है. ये हैं मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे.

WhatsApp Group Join Now

Honda SP 160 Engine

होंडा ने अपनी इस बाइक में 162.7 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन प्रदान कराया गया है. ये इंजन 7,500 आरपीएम पर 13.46 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 14.58 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी कनेक्ट किया गया है. ब्रेकिंग और सस्पेंशन को देखें तो कंपनी ने इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक प्रदान कराया है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट में ब्रेकिंग के लिए 276 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क भी मौजूद हैं. इतना ही नहीं इस नई बाइक में सिंगल-चैनल एबीएस भी प्रदान कराया गया है.

Honda SP 160 Price

होंडा ने अपनी इस धांसू बाइक को 1.17 लाख रुपए की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतारा है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 1.22 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में अगर आप भी कोई 160 सीसी इंजन बाइक खरीदना चाहते हैं तो होंडा की ये धांसू बाइक आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Upcoming Honda Bike जल्द आ रही नई होंडा बाइक, 160 सीसी इंजन के साथ लुक बना देगा दीवाना

Tags

Share this story