Honda SUV: Hyundai Creta को पटकनी देने आ रही नई होंडा एसयूवी, जून में देगी दस्तक, जानें डिटेल्स
Honda SUV: Honda Cars India जल्द ही अपनी एक बेहतरीन मिड साइज एसयूवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें होंडा जून 2023 में अपनी एक शानदार एसयूवी को लॉन्च कर सकती है. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी की इस कार का नाम एलिवेट (Elevate) हो सकता है. साथ ही इस कार में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाएगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार हुंडई क्रेटा को सीधी टक्कर दे सकती है. साथ ही इसमें बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा.
Honda SUV Powertrain
नई होंडा एसयूवी में पेट्रोल के साथ हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है. इसमें 1.5 लीटर 4 सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 121 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 145 एनएम का टार्क पैदा कर सकती है. इसमें मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.
Honda SUV Features
कंपनी इस कार में बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान करा सकती है. इसमें मिटीगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो हाई-बीम के साथ ADAS देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा, लेन वॉच सिस्टम, छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC, VSM, हिल लॉन्च असिस्ट और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
Honda SUV Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे लगभग 10 से 12 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में लॉन्च कर सकती है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो होंडा की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Honda Shine 100 होंडा की ये बाइक Hero Splendor की बजा देगी बैंड, जल्द शुरू होगी डिलीवरी