Honda Unicorn 160: मार्केट में धमाल मचाने आ गई नई होंडा बाइक, लाजवाब लुक के साथ मिल रही 10 साल की वारंटी

 
Honda Unicorn 160: मार्केट में धमाल मचाने आ गई नई होंडा बाइक, लाजवाब लुक के साथ मिल रही 10 साल की वारंटी

Honda Unicorn 160: Honda Motorcycle ने हालही में अपनी एक बहुप्रतिक्षित बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. होंडा ने अपनी नई Honda Unicorn 160 को बाजार में उतारा है. ये इस बाइक का अपडेटेड वर्जन है. साथ ही इस बाइक में नया इंजन दिया गया है. इस इंजन को न्यू रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स के अंतर्गत अपडेट किया गया है. हालांकि इस बाइक की कीमत पिछले मॉडल से करीब 41 हजार रुपए ज्यादा रखी गई है. साथ ही इसमें आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

Honda Unicorn 160 Updates

आपको बता दें कि नई Honda Unicorn 160 एक प्रीमियम 160 सीसी इंजन वाली बाइक है जिसे नए अपडेट्स के साथ बाजार में उतारा गया है. साथ ही इस बाइक में शानदार हेडलैंप, लंबी सिंगल पीस सीट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, ब्लैक आउट अलॉय व्हील जैसा डिजाइन दिया गया है. इसके साथ ही नई Honda Unicorn 160 को चार रंगों के साथ उतारा गया है जो हैं पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू और इंपीरियल रेड मेटैलिक.

WhatsApp Group Join Now

मिल रही 10 साल की वारंटी

इतना ही नहीं कंपनी अपनी इस बाइक पर 10 साल की वारंटी भी प्रदान करा रही है. इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की एक्सटेंडेट वारंटी मौजूद है. इस बाइक के ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो इसमें 187 एमएम, 798 एमएम ऊंची सीट, और 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है.

Honda Unicorn 160 Price

आपको बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल ने अपनी इस नई बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.09 लाख रुपए रखी है. इसीलिए अगर आप भी कोई धांसू बाइक खरीदना चाहते हैं तो होंडा की ये बेहतरीन बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इस बाइक को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है जिसकी मदद से इसे आसान किस्तों पर खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: मात्र 25 हजार में Honda Activa खरीदने का मौका, जल्दी उठाएं मौके का फायदा

Tags

Share this story