लंबे सफर के लिए ये car है सबसे बेस्ट, धांसू फीचर्स के साथ देती है जबरदस्त माईलेज, जानें डिटेल्स

 
लंबे सफर के लिए ये car है सबसे बेस्ट, धांसू फीचर्स के साथ देती है जबरदस्त माईलेज, जानें डिटेल्स

मार्केट में अक्सर लोग अपने परिवार के लिए एक बेस्ट car खोजते हैं. जो आपको लंबे सफर में भी बेहतरीन माईलेज के साथ आरामदायक सफर का आनंद दे सके. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी car के बारे में जो आपके और आपके परिवार के लिए बेस्ट रहेगी. साथ ही ये car लंबे सफर में आपको आरामदायक ट्रीप का मजा भी दिलाएगी. इसके साथ ही ये कार जबरदस्त माईलेज देने में भी सक्षम है. जी हां दरअसल आज हम बात कर रहे हैं देश कि सबसे बेस्ट फैमली car के बारे में. जिसमें आपको होंडा से लेकर रेनो कि कार भी इस लिस्ट में मिलेगी.

Honda car WR-V

लंबे सफर के लिए ये car है सबसे बेस्ट, धांसू फीचर्स के साथ देती है जबरदस्त माईलेज, जानें डिटेल्स
Image Credit- Honda car India

जापान की car निर्माता कंपनी Honda ने अपनी Honda WR-V में ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार 363 लीटर का एक बड़ा बूट स्पेस दिया है. इसकी कीमत की बात करें तो इसके बेसिक Low-Cost Versions की कीमत 8.88 लाख रूपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 11.50 लाख रुपए तक जाती है.

WhatsApp Group Join Now

Renault Kiger

अगर आप Renault kiger का नया मॉडल लेते हैं तो उसमें आपको 405 लीटर का एक बड़ा बूट स्पेस मिलता है, जो अन्य एसयूवी के बीच इसे काफी पॉपुलर बनाता है. फैमिली के साथ लॉन्ग ट्रिप के लिए यह एसयूवी एक बेहतर विकल्प हो सकती है. एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो यह 5.84 लाख रुपए से प्रारंभ होती है वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.40 लाख रूपए तक है.

Kia Sonet

दिग्गज car निर्माता कंपनी Kia अपनी कॉम्पैक्ट SUV, Kia Sonet में 392 लीटर का बूट स्पेस उपलब्ध करवाती है. एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो यह एसयूवी 7.15 लाख रूपए से शुरू होकर 13.69 लाख रुपए तक उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत पर घर ले आएं Mahindra Thar, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा जबरदस्त माईलेज, जानें कीमत

Tags

Share this story