Honda की ये शानदार कार क्रैश टेस्ट में हुई फेल, कीमत है महज इतनी

 
Honda की ये शानदार कार क्रैश टेस्ट में हुई फेल, कीमत है महज इतनी

Honda की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं लेकिन आज हम आपको कंपनी की ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें कंपनी ने जबरदस्त फीचर्स तो दिए हैं. लेकिन हालही में हुए क्रैश टेस्ट में ये शानदार कार फेल हो गई है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Honda WR-V कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जाती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने जबरदस्त एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. साथ ही इसका माईलेज भी बेहद शानदार है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 8.88 लाख रुपए रखी है.

मात्र इतने स्टार मिले इस Honda कार को

आपको बता दें कि NCAP क्रैश टेस्ट में Honda की WR-V को फ्रंटल इम्पैक्ट के अलावा साइड इम्पैक्ट, विपलैश, पैदल यात्रियों की सुरक्षा और एडल्ट प्रोटेक्शन बॉक्स जैसे मानकों पर टेस्ट किया गया था. भारतीयों के लिए राहत की बात ये है कि होंडा की जिस डब्ल्यूआरवी पर टेस्टिंग की गई है उसे लेटिन अमेरिका और कैरेबियन देशों में बेचा जा रहा है. इसे ब्राजील में बनाया जाता है जिसमें फ्रंट में दो एयरबैग और ईएससी को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर दिया जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Honda की ये शानदार कार क्रैश टेस्ट में हुई फेल, कीमत है महज इतनी
Image Credit- Honda

एनसीएपी के सेकेट्री जनरल ने कहा कि उन्हें भी होंडा की डब्ल्यूआरवी के टेस्ट के नतीजों से आश्चर्य हुआ. होंडा ने सुरक्षा के फीचर्स में कमी के कारण सिर्फ एक स्टार रेटिंग हासिल की. लेटिन एनसीएपी होंडा से डब्ल्यूआरवी को बेहतर करने की उम्मीद करती है. 

एनसीएपी के चेयरमैन स्टीफन ने भी कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि होंडा जल्द ही इस पर ध्यान देगी और हमारे क्षेत्र में बिक रही अपनी कारों की सेफ्टी पर फोकस करेगी. उन्होंने कहा कि हम भी जापान और यूरोप में Honda की सेफ्टी वाली कारों की तरह सुरक्षित कारों की उम्मीद करते हैं.

यह भी पढ़ें: मार्केट में धमाल मचाने को तैयार है Honda की ये धांसू बाइक, जबरदस्त फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च

Tags

Share this story