Honda की Legend तीन ऑटोनॉमस ड्राइविंग तकनीक के साथ लांच, जानिए क्या है खास

 
Honda की Legend तीन ऑटोनॉमस ड्राइविंग तकनीक के साथ लांच, जानिए क्या है खास

Legend Launch: कारें को आपने बहुत सी देखी और चलाईं भी होंगी लेकिन होंडा की लेजेंड में कुछ खास ही फीचर्स हैं, यह कार सड़क पर बिना चालक के ही लेन बदलने और दूसरे वाहनों को साइड देने में माहिर है. जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda ने बाजार में दुनिया की मोस्ट एडवांस सेल्फ ड्राइविंग कार Honda Legend को लांच कर दिया है. इस लेजेंड कार में लेवल 3 ऑटोनॉमस ड्राइविंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. ये तकनीक इस कार को अत्याधुनिक बनाती है. इस कार की कीमत करीब 74 लाख रुपये होगी.

Honda Legend सामान्य कार नहीं है इसमें टेक्नोलॉजी इतनी खास है कि हर किसी को पसंद आ जाएगी. ऐपको बता दें कि Honda Legend के चालक को हर वक्त चौकन्ना रहना होगा, इस कार में कंपनी ने इमरजेंसी स्टॉप फंक्शन दिया है. आपातस्थिति में यदि कार चालक हैंडओवर वार्निंग्स पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देता है तो ये फंक्शन ऑटोमेटिक तरीके से एक्टिवेट हो जाएगा. इसमें एक मेन कैमरा दिया गया है जो कि सड़क पर ट्रैफिके के हालात पर हर वक्त अपनी नजर बनाए होगा. जिससे हादसा होने की संभावना बहुत कम रहेगी. 

WhatsApp Group Join Now

सीट बेल्ट न लगाने पर मिलेगी चेतावनी

एक खासियत यह है इस कार में कि जब कार चालक को हैंडओवर करनी होगी तो ये ड्राइविंग सीट बेल्ट में कंपन के जरिए वार्निंग देगा. यदि चालक कार द्वारा दी जाने वाली चेतावनी को अनदेखा करता है तो इस दशा में ये सिस्टम कार को रोक देगा और आसपास की कारों को हजार्ड लाइट्स और तेज हॉर्न से आगाह करेगा.

ऐसा ड्राइविंग के समय सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है. इस कार में लेवल 3 ऑटोनॉमस ड्राइविंग तकनीक दी गई है, जिससे ये कार अपने सेग्मेंट में सबसे ज्यादा एडवांस है. शुरूआती दौर में कंपनी इसके महज 100 यूनिट्स की ही बिक्री करेगी.

ग्राहकों से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर इसमें इजाफा किया जाएगा. दरअसल, कंपनी इस तरह के वाहनों के बाजार में सफलता की संभावनाओं को तलाश रही है, क्योंकि ड्राइवरलेस कारों को लेकर लोगों के बीच अभी बहुत ज्यादा भरोसा देखने को नहीं मिल रहा है.

कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि इस कार में दिए गए सिस्टम के डेवलपमेंट के दौरान रियल वर्ल्ड के लगभग 10 मिलियन संभावित स्थितियों के पैटर्न पर काम किया गया है और कार को एक्सप्रेस-वे पर 13 लाख किलोमीटर तक टेस्ट भी किया गया है.

ये भी पढ़ें: लग्जरी कार Countryman जबरदस्त लुक और दमदार इंजन के साथ लांच, जानिए क्या है कीमत

Tags

Share this story