कार का Mileage कैसे बढाएं? जानिए ये जरूरी टिप्स, हमेशा काम आएगी

 
कार का Mileage कैसे बढाएं? जानिए ये जरूरी टिप्स, हमेशा काम आएगी

अपनी गाड़ी का Mileage कौन नहीं बढाना चाहता, हम सब चाहते हैं कि हमारी कार ज्यादा से ज्यादा Mileage दे. कार तो आप रोजाना ही चलाते होंगे या अगर कभी कभार चलाते हैं तो भी आपको Mileage तो अच्छा चाहिए ही होगा. अगर हमारी कार Mileage अच्छा देगी तो फ्यूल भी बचेगा और हमारा पैसा भी बचेगा. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपनी कार के Mileage को बढा पाएंगे. नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके आप अच्छा खासा Mileage हासिल कर पाएंगे. आइए जानते हैं कि अपनी कार में Mileage को कैसे बेहतर करें.

ब्रैक और एक्सीलेटर

कार चलाते समय ब्रैक और एक्सीलेटर का इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से ही करें, क्योंकि हम जब-जब कार एक्सीलेटर या ब्रैक दबाते है तो कार का फ्यूल खर्च होता है. इसलिए एक्सीलेटर का ब्रैक का इस्तेमाल जरूरी होने पर ही करें. कुछ लोग कार चलाते समय एक्सीलेटर को थोड़ा दबाए रखते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे फ्यूल तो खर्च होता ही है साथ मोटर पर भी लोड पङता है. इसलिए ब्रैक और एक्सीलेटर का खास ध्यान रखें.

WhatsApp Group Join Now

एयर फिल्टर को साफ रखना चाहिए

अगर कार का Mileage बढाना है तो एयर फिल्टर का पूरा ध्यान रखें, क्योंकि अगर इंजन का एयर फिल्टर साफ नहीं है और उसमें गंदगी जम गई है तो यह इंजन की कार्यक्षमता को प्रभावित करता है. जिससे कार का Mileage कम होने लगता है इसलिए एयर फिल्टर को समय-समय पर चेक करवाते रहें. क्योंकि समय के साथ-साथ एयर फिल्टर में भी धूल मिट्टी के कण, प्रदूषण और आसपास की गंदगी भर जाती है जिससे एयर फिल्टर को काफी नुकसान हो सकता है.

कार की स्पीड और टायर्स

यह बहुत मायने रखता है कि कार की स्पीड कितनी है. अगर स्पीड ज्यादा तेज है तो इससे सीधा इंजन पर लोड पङता है और कार फ्यूल ज्यादा खर्च करती है. इसलिए गाङी को धीमी चलाएं. अगर आप धीमी और निश्चित स्पीड में गाङी को चलाते हैं तो आप लगभग 32 फीसदी तक फ्यूल बचा सकते हैं. इसलिए जब भी कार चलाएं स्पीड को कम रखें. गाङी के Mileage में टायर्स का भी काफी प्रभाव पड़ता है. अगर कार के चारों टायर अच्छी कंडीशन में है और सभी टायर्स में प्रॉपर हवा भरी हुई है तो कार का Mileage काफी बढ सकता है इसलिए कार के टायर्स में हवा का पूरा ध्यान रखें.

सही समय पर गियर्स बदलना

गाङी चलाते समय गियर्स का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि अगर हम ट्राफिक और सङक के हिसाब से गियर्स नहीं बदलते हैं तो यह गियरबॉक्स के लिए तो खतरनाक है ही साथ ही फ्यूल भी ज्यादा खर्च करता है. इसलिए जहाँ तक संभव हो गाङी को टॉप गियर में ही रखें. अगर सङक अच्छी है और ट्राफिक ज्यादा नहीं है और फिर भी आप गाङी को 4 की जगह 3 नंबर गियर में चलाते हैं तो इससे फ्यूल ज्यादा खर्च होता है. इसलिए जितना हो सके गाङी को ऊपर के गियर में रखें, ताकि फ्यूल ज्यादा खर्च ना हो. जहाँ ज्यादा ट्राफिक हो वहां गाङी कम ही ले जाएं, क्योंकि ट्राफिक में एक तो गाङी बहुत धीमें चलानी पङती है और दूसरा गियर भी बार-बार बदलने पङते है और इससे फ्यूल भी ज्यादा खर्च होता है.

इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी कार का Mileage काफी हद तक बढा सकते हैं और एक बात यह भी ध्यान रखें कि गाङी में भारी और बेवजह सामान ना ढोएं. क्योंकि इससे कार के Mileage पर असर पड़ता है.

यह भी पढें: Top 5 किफायती Car Air Purifiers, जो आपकी कार को हमेशा क्लीन और फ्रैश रखेंगे

Tags

Share this story