Hyundai Santro की जगह लेने आ रही कंपनी की ये धांसू एसयूवी, बेहतरीन फीचर्स के साथ होगा दमदार माईलेज, जानें कीमत

 
Hyundai Santro की जगह लेने आ रही कंपनी की ये धांसू एसयूवी, बेहतरीन फीचर्स के साथ होगा दमदार माईलेज, जानें कीमत

Hyundai ने हालही में अपनी बेस्ट कार Santro के देश में बंद कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी इस को अपनी आधीकारिक वेबसाइट पर से भी हमेंशा के लिए हटा दिया है. लेकिन अब इसके बाद से ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि Hyundai Santro कि जगह पर कंपनी अपनी एक और धांसू SUV कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी कि इस कार में सेंट्रो से भी कई गुना ज्यादा बेहतरीन फीचर्स हो सकते हैं. हालांकि कंपनी अपनी इस कार कि कीमत भी कुछ ज्यादा रख सकती है. लेकिन फीचर्स और परफार्मेंस के मामले में ये बेहतरीन कार किसी से भी कम नहीं होगी.

ये होगी Hyundai की नई SUV कार

आपको बता दें कि Santro देश में कंपनी की सबसे सस्ती कार थी. अब इसके बदले में कंपनी कोनसी कार लॉन्च करेगी ये सब जानना चाहते है. कंपनी को ऐसी कार लॉन्च करनी होगी जिसकी डिमांड भी बहुत हो और ग्राहकों के बीच इसकी पॉपुलारिटी भी कम ना हो.

Hyundai Santro की जगह लेने आ रही कंपनी की ये धांसू एसयूवी, बेहतरीन फीचर्स के साथ होगा दमदार माईलेज, जानें कीमत
Image Credit- Hyundai

Hyundai India अब मार्केट में Santro की जगह एक कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने वाली है जो संभावित रूप से टाटा पंच से मुकाबला करेगी. इस कार का नाम Hyundai Casper होने वाल है. इस सेगमेंट में कार लॉन्च करने का मतलब ये होगा कि मुकाबला भले ही तगड़ा होगा, लेकिन हुंडई ग्राहकों के पसंदीदा ब्रांड्स में एक है तो निश्चित तौर पर बिक्री अच्छी होगी.

WhatsApp Group Join Now

एक्सपर्ट्स कि मानें तो डिमांड कम होने की वजह से कंपनी ने ये फैसला लिया है. Hyundai Santro ने अपनी पहली पारी में कोरियाई वाहन निर्माता के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और ये भारतीय ग्राहकों की सबसे चहेती गाड़ियों की लिस्ट में आती थी. हुंडई की डीलरशिप के हवाले से ये जानकारी मिली है कि Santro के पेट्रोल वेरिएंट को अब स्टॉक बाकी रहने तक ही बेचा जाएगा.

यह भी पढ़ें: Yamaha R15 के शौकीन लोगों की आ गई मौज, ये धांसू बाइक यहां मिल रही महज 21 हजार में, जल्दी देखें ये शानदार ऑफर

Tags

Share this story