Hyundai Creta 2023: क्रेटा के नाइट एडिशन ने मारी एंट्री, बेहतरीन पॉवरट्रेन के साथ बहुत कुछ है खास
Hyundai Creta 2023: Hyundai Motors की कई सारी गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं लेकिन क्रेटा का क्रेज देश में काफी ज्यादा देखा जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी ने अपनी शानदार कार Creta N Line Night Edition को ब्राजील में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें कंपनी ने बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान कराए हैं.
Hyundai Creta 2023
आपको बता दें कि क्रेटा एन-लाइन नाइट एडिशन में ब्लैक पेंट स्कीम के साथ ब्लैक्ड-आउट ग्रिल, अलॉय व्हील, लोगो और डोर हैंडल दिए गए हैं. साथ ही इसमें हेडलाइट्स और टेललाइट्स को भी स्मोकर ट्रीटमेंट दिया गया है. यह दिखने में काफी अग्रेसिव लुक देता है. साथ ही इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं.
Hyundai Creta 2023 Features
कंपनी ने अपनी इस कार में शानदार फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, क्रूज़ कंट्रोल, एक 360 डिग्री कैमरा, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक, लेवल 2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सहित और भी बहुत कुछ मिलता है.
Hyundai Creta 2023 Powertrain
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रेटा के इस लिमिटेड एडिशन के केवल 900 यूनिट्स ही उपलब्ध होंगे. यह एसयूवी दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक, ब्लैक रूफ के साथ सिल्क ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट शामिल हैं. Creta N-Line Dark Edition में 2.0-लीटर नेचरली एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 157 bhp की पॉवर और 202 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें: Hyundai की ये दमदार इलेक्ट्रिक गाडी उड़ा देगी सबके होश! 490KM की बेहतरीन रेंज, जानें कितनी होगी कीमत