Hyundai Creta Adventure Edition ने मार्केट में मारी धमाकेदार एंट्री, जानें क्या-क्या हुए बदलाव
Hyundai Creta Adventure Edition: Hyundai Motor India ने आज भारतीय मार्केट में अपनी चर्चित एसयूवी क्रेटा (Creta) का एडवेंचर एडिशन लॉन्च कर दिया है. हुंडई के अनुसार एडवेंचर एडिशन को एडवेंचर पसंद लोगों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. क्रेटा के साथ ही कंपनी ने अपनी हुंडई अल्कज़ार (Hyundai Alcazar) एसयूवी का भी एडवेंचर एडिशन भारतीय बाजार में उतार दिया है. इन गाड़ियों के एडवेंचर एडिशन में एडवेंचर लाइफस्टाइल-विशिष्ट गैजेट और सुविधाओं के साथ एक मजबूत और आकर्षित डिजाइन भी प्रदान कराया गया है.
Hyundai Creta Adventure Edition
आपको बता दें कि क्रेटा और अलकज़ार का एडवेंचर एडिशन नए रेंजर खाखी शेड में बाजार में उतारा गया है. इसके साथ ही इन गाड़ियों में सीट कवर को विशेष रूप से एडवेंचर संस्करण के लिए डिज़ाइन किया गया है जिनमें पहाड़ों का चित्र बने हुए हैं.
Hyundai Creta Adventure Edition Features
Hyundai Creta और Alcazar दोनों गाड़ियों में 21 नए फीचर्स प्रदान कराए गए हैं. इसमें डुअल कैमरा वाला डैशकैम, रग्ड डोर क्लैडिंग, 3D डिज़ाइनर एडवेंचर मैट, स्पोर्टी मेटल पैडल, Hyundai लोगो के साथ ब्लैक फ्रंट ग्रिल, डार्क क्रोम शामिल हैं. इसके अलावा इसमें ब्लैक साइड सिल्स, ब्लैक रूफ रेल्स और शार्क-फिन एंटीना, ब्लैक फॉग लैंप गार्निश (ALCAZAR), ब्लैक ORVM, बॉडी-कलर्ड डोर हैंडल और ब्लैक सी-पिलर गार्निश (CRETA), ब्लैक टेलगेट गार्निश (ALCAZAR), और ब्लैक पेंटेड अलॉय व्हील्स भी प्रदान कराए गए हैं.
Hyundai Creta Adventure Edition Engine
अब इन दोनों गाड़ियों के इंजन की बात करें तो कंपनी ने हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया हुआ है. CRETA एडवेंचर एडिशन 1.5 लीटर पेट्रोल MT (SX ट्रिम) और 1.5 लीटर पेट्रोल IVT (SX(O) ट्रिम) में उपलब्ध है. वहीं हुंडई अल्कज़ार एडवेंचर एडिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल 7-सीटर वेरिएंट, 1.5 लीटर डीजल 7-सीटर वेरिएंट (6MT और के साथ प्लैटिनम) के साथ पेश बाजार में उतारा है. इसके साथ ही हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन 4 मोनोटोन रंगों के साथ उपलब्ध है. इसमें एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और नई रेंजर खाकी. इसके अलावा 2 डुअल-टोन रंग ऑप्शन एबिस ब्लैक के साथ एटलस व्हाइट और एबिस ब्लैक के साथ नया रेंजर खाकी दिया गया है. वहीं Hyundai Alcazar एडवेंचर एडिशन 4 मोनोटोन रंगों (एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और नई रेंजर खाकी) और 3 डुअल-टोन रंग विकल्पों (एबिस ब्लैक के साथ एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक के साथ नई रेंजर खाकी) में उपलब्ध होगा.
Hyundai Creta Adventure Edition Price
आपको बता दें कि कंपनी ने Hyundai Creta एडवेंचर एडिशन की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 15.17 लाख रुपए रखी है. वहीं हुंडई Alcazar एडवेंचर एडिशन की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 19.03 लाख रुपए रखी गई है.
यह भी पढ़ें: Upcoming SUV Hyundai Creta को पटकनी देने आ रही ये शानदार गाड़ियां, होंगी बेहद स्टाइलिश