अरे वाह! इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भूचाल मचाने आ रही नई Hyundai Creta EV, मिलेगी 500 किमी की रेंज

 
अरे वाह! इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भूचाल मचाने आ रही नई Hyundai Creta EV, मिलेगी 500 किमी की रेंज

Hyundai Creta EV: Hyundai Motors जल्द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक और धमाका करने की तैयारी में है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. क्रेटा ईवी (Creta EV) जिसपर कंपनी काफी समय से काम कर रही थी उसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इसके साथ ही इस कार में माना जा रहा है कि कंपनी काफी दमदार पॉवरट्रेन भी प्रदान करा सकती है. आपको बता दें कि हुंडई की आयोनिक 5 (Ioniq 5) काफी बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से एक है. अब क्रेटा ईवी के आने के बाद इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काफी तगड़ा कम्पटीशन देखने को मिल सकता है. साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसमें करीब 500 किमी की रेंज भी प्रदान करा सकती है.

Hyundai Creta EV

आपको बता दें कि Hyundai Creta EV को E-GMP प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये कार बीवाईडी ऐटो 3 (BYD Atto 3) और एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सीधी टक्कर दे सकती है. जानकारी के मुताबिक इस कार में 70 से 80 किलोवॉट तक की बैटरी दी जा सकती है. जिसे सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Creta EV Features

इस कार के फीचर्स के बारे में बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, बड़ा इंफोटेमेंट, नया इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. साथ ही क्रेटा ईवी को फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ उतारा जा सकता है.

Hyundai Creta EV Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इसकी कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन कयासों की मानें तो कंपनी अपनी इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को लगभग 11 से 18 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही इसमें बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे. लुक के मामले में भी क्रेटा को काफी स्टाइलिश बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Nissan Magnite GEZA बाजार में Hyundai को पछाड़ने आ गया मैग्नाइट का स्पेशल एडिशन, जानें कीमत

Tags

Share this story