Hyundai Creta Facelift: खत्म हुआ इंतजार, कंपनी ने शुरू की नई क्रेटा की बुकिंग, जानें खूबियां
Hyundai Creta Facelift: Hyundai Motors की बहुप्रतिक्षित एसयूवी क्रेटा फेसलिफ्ट (Creta Facelift) की बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को मलेशिया में लॉन्च करने जा रही है. जिसके लिए कंपनी ने मलेशिया में बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त इंजन भी दिया जा सकता है. साथ ही इस नई कार में आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे. हालांकि कंपनी की इस कार के भारतीय मार्केट में लॉन्च होने के फिलहाल कोई संकेत नहीं दिए गए हैं.
Hyundai Creta Facelift Powertrain
नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में तगड़ा इंजन भी दिया गया है. इसमें 1.5 लीटर का एमपीआई इंजन दिया गया है. ये इंजन 115 पीएस की मैक्स पॉवर पर 143.8 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा.
Hyundai Creta Facelift Features
अब आपको बता दें कि इस कार में बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें ADAS, क्रूज कंट्रोल, 10.25 डिजिटल इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्टॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.
Hyundai Creta Facelift Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में जानकारी नदीं दी है. लेकिन इसे लगभग 12 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मलेशिया में लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. हालांकि कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में कब तक पेश करेगी इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. साथ ही कंपनी ने भी इस विषय पर कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि मलेशिया के बाद कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में कुछ बदलावों के साथ पेश कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Hyundai Venue इस बेहतरीन कार को मात्र एक लाख रुपए डॉउनपेमेंट में ले आएं घर, जानें क्या है खरीदने का पूरा प्लान