Hyundai की इस जबरदस्त एसयूवी ने बिगाड़ दिया सबका खेल, जबरदस्त फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ बनी सेगमेंट किंग

Hyundai Motors की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जाने वाली कार क्रेटा ने आजकल भारतीय मार्केट में धूम मचा रखी है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शुमार हो चुकी है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं कंपनी ने अपनी इस कार में धाकड़ पॉवरट्रेन भी प्रदान कराया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार मार्केट में मौजूद कई गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है. साथ ही देश के लोगों ने भी इस कार को काफी ज्यादा पसंद किया है.
Hyundai Creta Design
अब आपको बता दें कि क्रेटा की सेल पर नजर डाली जाए तो मार्च में इसकी 14,026 यूनिट्स सेल हुई हैं. इस कार का डिजाइन भी काफी जबरदस्त है. एसयूवी में स्प्लिट LED हेडलैंप्स, आगे और पीछे सिल्वर स्किड प्लेट्स, 17-इंच अलॉय व्हील्स, C-पिलर के लिए कॉन्ट्रास्टिंग कलर और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs हैं.
Hyundai Creta Features
कंपनी ने अपनी इस कार में बेहतरीन फीचर्स भी दिए हुए हैं. इसमें एक बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो हेडलैंप, पावर्ड मिरर, चारों टायरों में डिस्क ब्रेक, एम्बिएंट लाइटिंग, एक इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर, बोस साउंड सिस्टम और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.
Hyundai Creta Powertrain
हुंडई क्रेटा दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. इसमें 1.5-लीटर MPI पेट्रोल इंजन जो 113 बीएचपी की अधिकतम पावर पर 143.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं दूसरा 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन है, जो 113 बीएचपी की मैक्स पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. दोनों इंजन आरडीई-अनुरूप हैं और ई20 ईंधन पर चल सकते हैं. साथ ही इस कार को 10.87 से 19.20 लाख रुपए तक की कीमत में बाजार में बेचा जाता है.
यह भी पढ़ें: Hyundai Elantra N नई हुंडई एसयूवी से उठा पर्दा, जबरदस्त पॉवरट्रेन के साथ बाजार में मचाएगी तहलका