Hyundai Elantra N: नई हुंडई एसयूवी से उठा पर्दा, जबरदस्त पॉवरट्रेन के साथ बाजार में मचाएगी तहलका

 
Hyundai Elantra N: नई हुंडई एसयूवी से उठा पर्दा, जबरदस्त पॉवरट्रेन के साथ बाजार में मचाएगी तहलका

Hyundai Elantra N: Hyundai Motors ने अपनी एक नई कार को शंघई मोटर शो (Shanghai Motor Show) में पेश कर दिया है. इसके साथ ही इस कार पर कंपनी काफी समय से काम कर रही थी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में अपनी नई इलेंट्रा एन से पर्दा उठा दिया है. इस कार में कंपनी ने काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी दिया है. इतना ही नहीं कंपनी की इस कार में काफी तगड़ा पॉवरट्रेन भी दिया गया है. हालांकि इस कार को ग्लोबली कब लॉन्च किया जाएगा. इस बात की पुष्टी नहीं हुई है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस साल के अंत तक इस कार को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है.

Hyundai Elantra N Design

नई हुंडई इलेंट्रा एन का डिजाइन काफी स्टाइलिश दिया गया है. इसके रियर में मस्कुलर क्रीज के साथ बोल्ड फॉरवर्ड डिपिंग बोनट, रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, स्कल्प्टेड बूटलिड पर लगा एक ब्लैक रियर स्पॉइलर, फॉस्टबैक जैसी रुफलाइन, ट्विन सर्कुलर एग्जॉस्ट पाइप और कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Elantra N Powertrain

इस कार में कंपनी जबरदस्त इंजन भी प्रदान कराएगी. इसमें 2.0 लीटर चार सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. ये इंजन 289 पीएस का मैक्स पावर पर 392 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. साथ ही इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या फिर 8-स्पीड ड्यूल-क्लच AT के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. साथ ही ये कार महज 5.3 सेकंड में 0 से 100 किमी रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी.

Hyundai Elantra N Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 10 से 12 लाख रुपए तक की शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

यह भी पढ़ें: Hyundai Casper Tata Nexon EV की बोलती बंद करने आ रही नई हुंडई एसयूवी, जबरदस्त रेंज के साथ फीचर्स जीत लेंगे दिल

Tags

Share this story