Hyundai Exter: 11 हजार रुपये में बुक करें ये धाकड़ गाड़ी, जानें फीचर्स और कीमत
Hyundai Exter Booking Starts Today: दिग्गज कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai Motors ने अपनी एंट्री लेवल SUV Exter की बुकिंग को शुरू कर दिया है. Hyundai India ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी बुकिंग की डीटेल जारी की हैं. कंपनी ने बताया है कि मात्र 11000 रुपए के टोकन अमाउंट से आप इस कार को बुक कर सकते हैं.
बता दें कि ये एक माइक्रो SUV है और इसका सीधा मुकाबला Tata की दमदार और पॉपुलर मिनी SUV Tata Punch से है. अगर आप भी कार खरीदने की प्लानिंग में है तो Hyundai की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Hyundai Exter की बुकिंग करा सकते हैं. इसे कंपनी की वेबसाइट या फिर शोरूम पर जाकर बुक करा सकते हैं.
Hyundai Exter 2023 Features
हाल ही में इस कार की तस्वीरें सामने आई हैं, जो इसके बुच स्टाइल को दर्शाती हैं. इन तस्वीरों के साथ एक्सटर, बॉक्सी सिल्हूट के साथ-साथ लंबी रूफ में दिखती है. जिससे इसमें एक बड़े केबिन के मिलने की भी जानकारी मिलती है. रूफरेल्स के साथ क्लैडिंग और चंकी व्हीलआर्क्स के साथ चारों ओर बहुत सारे एसयूवी स्टाइल डिजाइन मिलते हैं. एक्सटर का आकार कॉम्पैक्ट है, लेकिन एक एसयूवी स्टाइल के साथ बहुत सारे डिजाइन एलिमेंट्स से लैस है. इसमें शार्प हेडलैंप के साथ ग्रिल और निचले हिस्से पर भी दो भाग वाली ग्रिल दी गई है. इसके रियर के साथ एक्सटर में स्क्वायर जैसे टेललैंप्स मिलते हैं जो इसके एसयूवी लुक को और मजबूत करते हैं. साथ ही इसके अलॉय व्हील्स को भी ड्यूल टोन लुक के साथ शानदार डिजाइन दिया गया है.
Hyundai Exter 2023 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 10 लाख रुपए के अंदर भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेना चाहते हैं तो हुंडई की आने वाली ये जबरदस्त कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इस कार में शानदार लुख भी दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Hyundai i10 दमदार माईलेज वाली इस कार को महज 1.20 लाख रुपए में करें अपने नाम, तुरंत देखें ये धमाकेदार ऑफर