Hyundai Exter 2023: हुंडई की नई एसयूवी जल्द उड़ाएगी गर्दा, जबरदस्त इंजन के साथ निशाने पर होगी Tata Punch
Hyundai Exter 2023: Hyundai Motors जल्द ही अपनी एक बहुप्रतिक्षित एसयूवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त इंजन भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हुंडई एक्सटर 2023 (Hyundai Exter 2023) को कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में माना जा रहा है कि कंपनी काफी शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ ही तगड़ा पॉवरट्रेन भी प्रदान करा सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार टाटा पंच (Tata Punch) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.
Hyundai Exter 2023 Powertrain
अब आपको बता दें कि इस कार में तीन पावरट्रेन का विकल्प दिया जाएगा. जिसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (E20 फ्यूल के साथ) और 5-स्पीड गियर के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों विकल्प मिलते हैं, और 12l बाइफ्यूल कप्पा पेट्रोल और सीएनजी विकल्प के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा.
Hyundai Exter 2023 Features
कंपनी इस कार में काफी शानदार फीचर्स भी उपलब्ध करा सकती है. इसमें पैरामीट्रिक ग्रिल, सी पिलर, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं. इसकी डिजाइन में एसयूवी लुक देने के लिए स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं. इसमें टचस्क्रीन, वायरलैस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और रियर व्यू कैमरा जैसे काफी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. साथ ही इसके टॉप-एंड वेरिएंट में 6-एयरबैग मिलने की उम्मीद की जा रही है.
Hyundai Exter 2023 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 10 लाख रुपए के अंदर तक भारतीय बाजार में उतार सकती है.
यह भी पढ़ें: Hyundai Creta EV MG ZS EV को हुंडई की ये कार देगी धोबी पछाड़, शानदार रेंज के साथ मिलेगा जबरदस्त पॉवरट्रेन