Hyundai Exter: जल्द भौकाल काटने आ रही नई हुंडई कार, दमदार इंजन के साथ मिलेगा क्यूट लुक, जानें डिटेल्स

 
Hyundai Exter: जल्द भौकाल काटने आ रही नई हुंडई कार, दमदार इंजन के साथ मिलेगा क्यूट लुक, जानें डिटेल्स

Hyundai Exter: Hyundai Motors अपनी बहुप्रतिक्षित कार एक्सटर (Exter) को 10 जुलाई 2023 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस कार का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया गया है. इतना ही नहीं इस कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इस कार को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर महज 11 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमतों की घोषणा नहीं करी है. इसकी कीमतों से पर्दा 10 जुलाई को ही उठेगा. साथ ही इस कार में कई एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं.

Hyundai Exter Design

आपको बता दें कि Hyundai Exter कंपनी की ग्रैंड आई10 निओस पर आधारित है. इस कार में फ्रंट ग्रिल, सी-पिलर और टेल-लाइट्स पर एक पैरामीट्रिक डिज़ाइन देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें डीआरएल लैंप और एच-पैटर्न, टेल-लाइट्स, व्हील आर्च और दरवाज़ों पर बॉडी क्लैडिंग भी देखने को मिल जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

Hyundai Exter Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी की इस कार में 8-इंच की टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक सनरूफ और एक डैशकैम दिया जाएगा जिसे अब वॉयस कमांड से संचालित किया जा सकेगा. इसके साथ ही इस कार में 3 रिकॉर्डिंग मोड्स भी देखने को मिलेंगे. इसमें ड्राइविंग, इवेंट और टाइमलैप्स मोड मिलेंगे. साथ ही इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, क्रूज कंट्रोल, पॉवर विंडो, पॉवर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.

Hyundai Exter Engine

हुंडई मोटर्स अपनी इस कार में दमदार इंजन भी प्रदान कराएगी. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 83 एचपी की मैक्स पॉवर और 114 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा. इतना ही नहीं कंपनी अपनी इस कार में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट भी प्रदान कराएगी. सीएनजी पर ये 69 एचपी की पॉवर और 95.2 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगी. साथ ही सीएनजी वैरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा.

Hyundai Exter Price

आपको बता दें कि फिलहाल इस कार की कीमतों के बारे में खुलासा नहीं किया है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इसे कंपनी लगभग 10 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही लॉन्च के बाद इस कार का मुकाबला टाटा टियागो (Tata Tiago) जैसी गाड़ियों से हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Hyundai Santa-Fe हुंडई की नेक्सट जेनरेशन संताफे जल्द देगी दस्तक, कई खूबियों से होगी लैस

Tags

Share this story