Hyundai Exter SUV: 'रेंजर-खाकी' कलर में आने वाली है हुंडई एक्सटर, मिलेगा बिल्ट-इन डैशबोर्ड कैमरा, जानें खूबी

Hyundai Exter SUV: बाजार में इन दिनों SUV गाड़ियों का गजब क्रेज है. इसी कड़ी में हुंडई बहुत जल्द प्रीमियम सेगमेंट में हुंडई एक्सटर पेश करने वाली है. जानकारी के मुताबिक, हुंडई एक्सटर 'रेंजर-खाकी' कलर में पेश की जाएगी. हुंडई की इस कार में शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसमें 8 इंच के टचस्क्रीन और 4.2 इंच के मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (MID), 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स भी दिए जाएंगे. इसके अलावा एपल कारप्ले, एंड्रायड ऑटो, सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे. इस कार का सीधा मुकाबला टाटा पंच और मारुती फ्रॉन्क्स के साथ होगा.
कंपनी अपनी इस कार में 1.2L फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन दे सकती है. साथ ही इस कार को 10 जुलाई को पेश किया जाएगा. इतना ही नहीं इस कार को आप महज 11 हजार रुपए की टोकन मनी देकर आसानी से बुक कर सकते हैं. कंपनी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "पहली Hyundai EXTER रोल आउट हो गई है और हम बहुत उत्साहित हैं. यह 'रेंजर-खाकी' रंग की है, जो इस बिल्कुल नई एसयूवी के लिए एक नया आकर्षक शेड है. 10 जुलाई को लॉन्चिंग के लिए बने रहें."
Hyundai Exter SUV में क्या हैं फीचर्स
Hyundai Exter micro SUV में 1997 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों प्रकार के ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए जाएंगे. यह कुल 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च होने वाली है और उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 6 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच हो सकती है. इस कार के एक्सटीरियर के बारे में बात करें तो इसमें ऑल-ब्लैक कलर के साथ आता है. डैशबोर्ड और गियर लीवर के पास पैटर्न इफेक्ट भी देखने को मिलेगा.
एसी वेंट्स पर ब्रॉन्ज हाईलाइट्स दी गई हैं. Exter में पीछे के सभी तीन पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट मिलेगी. हुंडई की इस कार में शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसमें 8 इंच के टचस्क्रीन और 4.2 इंच के मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (MID), 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स भी दिए जाएंगे. इसके अलावा एपल कारप्ले, एंड्रायड ऑटो, सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Tata Safari Facelift: नए अंदाज में धूम मचाने आ रही टाटा सफारी, दमदार मिलेगा इंजन, जानें डिटेल्स