Hyundai Exter को पटकनी देने को आ रही नई पंच सीएनजी, जानें क्या होगा खास

 
Hyundai Exter को पटकनी देने को आ रही नई पंच सीएनजी, जानें क्या होगा खास

Tata Punch iCNG: Tata Motors अपने सीएनजी पोर्टफोलियो को और मजबूत करने की तैयारी कर रही है. कंपनी अपनी पंच को सीएनजी अवतार में भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. हालही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. हालांकि इस कार के सीएनजी वेरिएंट को इसी साल ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में शोकेस किया गया था. इतना ही नहीं टाटा पंच आईसीएनजी (Tata Punch iCNG) कंपनी की चौथी सीएनजी कार होगी जिसे कंपनी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी.

Tata Punch iCNG

आपको बता दें कि नई पंच सीएनजी में स्पेयर व्हील देखने को मिलेगा. जिसके बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे कंपनी ड्यूल सिलिंडर तकनीक के साथ बाजार में उतार सकती है. आपको बता दे कि टाटा मोटर्स ने इसी साल अपनी एल्ट्रॉज आईसीएनजी को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था जिसमें डुअल सिलंडर सेटअप दिया गया है. इसीलिए पंच आईसीएनजी में भी डुअल सिलंडर सेटअप दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Tata Punch iCNG Engine

अब इस कार के इंजन के बारे में बताएं तो कंपनी के इस कार में 1.2 लीटर थ्री-सिलिंडर वाला इंजन देखने को मिल जाएगा. ये इंजन 86 एचपी की मैक्स पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. साथ ही इसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ भी कनेक्ट किया जाएगा. इसके साथ ही इस कार को आप डायरेक्ट सीएनजी पर भी स्टार्ट कर सकेंगे. 

इसके साथ इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव नहीं किए जाएंगे. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार लॉन्च के बाद हुंडई एक्सटर को सीधी टक्कर देगी जो 10 जुलाई को लॉन्च होने वाली है. क्योंकि हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) भी कंपनी की पहली फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ लॉन्च होने वाली है. हालांकि कंपनी ने टाटा पंच आईसीएनजी की कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे 8 से 10 लाख रुपए की कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

यह भी पढ़ें: Toyota की नई इलेक्ट्रिक कार को देख रह जाएंगे दंग, महज 10 मिनट में चार्ज होकर दौड़ेगी 1200 किमी, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story