Hyundai Genesis GV80: हुंडई की इस कार के आगे Tata Curvv भी हो जाएगी फेल, जानें क्या हैं खासियत

 
Hyundai Genesis GV80: हुंडई की इस कार के आगे Tata Curvv भी हो जाएगी फेल, जानें क्या हैं खासियत

Hyundai Genesis GV80: Hyundai Motors ने हालही में अपनी बहुप्रतिक्षित कॉन्सेप्ट कार को अनवील कर दिया है. जी हां दरअसल हुंडई ने अपनी नई कार Genesis GV80 से पर्दा उठा दिया है. साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इस कार में कंपनी काफी शानदार सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार टाटा कर्व (Tata Curvv) कार को सीधी टक्कर दे सकती है. साथ ही इस कार में जबरदस्त रेंज भी दिया जा सकता है.

Hyundai Genesis GV80 Design

नई हुंडई जेनिसिस जीवी80 कार में थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. साथ ही इसमें हाइड्रोजन से चलने वाली कार भी कहा जा सकता है. कंपनी का इसे 4 लाख यूनिट्स बनाने का टारगेट है. इस कार में GV80, GV70, G90, G80 के साथ ही G80 और G70 कार भी मौजूद हैं.

Hyundai Genesis GV80 Price  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 25 से 30 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में पेश कर सकती है. साथ ही इस कार को कंपनी 2024 के अंत तक बाजार में लॉन्च कर सकती है.

WhatsApp Group Join Now

हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट्स से पर्दा नहीं उठाया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार बाजार में कई शानदार गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी. इसीलिए अगर आप भी कोई शानदार कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हुंडई की आने वाली कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. लेकिन फिलहाल इस कार के लिए आपको 2 साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Hyundai Venue लग्जरी फीचर्स से लैस है ये शानदार कार, शानदार माईलेज के साथ फुल पैसा वसूल है ये कार

Tags

Share this story