Hyundai ने अपनी इस कार का corporate edition किया लॉन्च, बेहद धांसू फीचर्स के साथ इतनी रखी है कीमत

 
Hyundai ने अपनी इस कार का corporate edition किया लॉन्च, बेहद धांसू फीचर्स के साथ इतनी रखी है कीमत

Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी धांसू कार का कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि Hyundai ने अपनी Grand i10 NIOS का कॉर्पोरेट एडिशन मार्केट में उतार दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें कुछ नए और एडवांस्ड फीचर्स भी एड कर दिए हैं. जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं. कंपनी ने इसकी कीमत में भी थोड़ी बढ़ोत्तरी की है. लेकिन Hyundai की इस कार को अब भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही कंपनी ने इसको इतना बेहतरीन डिजाइन दिया है कि आप भी इस कार को देखते रह जाएंगे.

ये है Hyundai की कार का कॉर्पोरेट एडिशन

आपको बता दें कि Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,28,900 रुपए रखी गई है. यह कार 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. वाहन निर्माता का दावा है कि ग्रैंड i10 Nios कॉर्पोरेट एडिशन स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में कई टेक्नोलॉजी अपडेट के साथ आता है.
यह Magna ट्रिम पर आधारित है और इसमें कई एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now
Hyundai ने अपनी इस कार का corporate edition किया लॉन्च, बेहद धांसू फीचर्स के साथ इतनी रखी है कीमत
Image Credit- Hyundai

Hyundai का कहना है कि नया Grand i10 Nios कॉर्पोरेट एडिशन ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, 15-इंच गनमेटल स्टाइल व्हील्स, रूफ रेल्स, रियर क्रोम गार्निशिंग, कॉर्पोरेट प्रतीक, ब्लैक पेंटेड ORVMs जैसे कई एक्सटीरियर बदलाव किए गए हैं. केबिन के अंदर की बात करें तो इसमें भी कई अपडेट किए गए हैं. इसमें स्मार्टफोन मिररिंग के जरिए नेविगेशन के साथ 6.75-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बाहरी मिरर पर एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ओआरवीएम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं.

ग्रैंड i10 Nios कॉर्पोरेट एडिशन के लॉन्च पर Hyundai Motor India Ltd. के निदेशक तरुण गर्ग ने कहा कि वाहन निर्माता ने भारत में प्रगतिशील और युवा नए जमाने के ग्राहकों के लिए Grand i10 Nios की अवधारणा पेश की. उन्होंने कहा लॉन्च के बाद से शानदार बिक्री देखने के बाद हमें अब ग्रैंड आई10 निओस पर स्पोर्टी और हाई-टेक फोकस्ड कॉरपोरेट एडिशन पेश करते हुए खुशी हो रही है ताकि नए जमाने के खरीदारों की खुशी और वैल्यू को बढ़ाया जा सके.

यह भी पढ़ें: TVS IQube Vs Ola S1pro: इन दोनों स्कूटर में से ये है ज्यादा दमदार, अभी जानें कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगा आपके लिए बेस्ट

Tags

Share this story