Hyundai i20 N Line: Maruti Suzuki Swift को टक्कर देती है हुंडई की ये कार, लाजवाब फीचर्स से है लैस, जानें कीमत
Hyundai i20 N Line: हुंडई (Hyundai) ने हालही में अपनी एक नई कार Hyundai i20 N Line को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने दमदार पॉवरट्रेन के साथ ही जोरदार फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इसके अलावा इसमें आपको शानदार स्टाइलिश डिजाइन भी देखने को मिल जाएगा. वहीं एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. इसके अलावा कंपनी ने इसे एन 6 और एन 8 दो वेरिएंट्स में बाजार में उतारा है. वहीं इस कार की बुकिंग भी कंपनी ने शुरू कर दी है.
Hyundai i20 N Line Features
आपको बता दें कि नई एन लाइन में ऑल ब्लैक थीम के साथ रेड इंसर्ट प्रदान कराए गए हैं. इतना ही नहीं इसमें कंपनी ने स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन और कनेक्टेड कार टेक, 7-स्पीकर बोस सिस्टम और सी-टाइप चार्जर पोर्ट, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल डिस्क ब्रेक और ऑटो हेडलैम्प जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए हैं.
Hyundai i20 N Line Engine
हुंडई की इस नई कार में 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 118 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 172 एनएम का का पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं इसके अलावा इसमें 16 इंच के नए अलॉय व्हील भी प्रदान कराए गए हैं. हुंडई ने इसमें एक एबिस ब्लैक रंग भी प्रदान कराया गया है.
Hyundai i20 N Line Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए 12.31 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में अगर आप भी कोई धांसू कार खरीदना चाहते हैं तो हुंडई क ये नई कार आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: http://Hyundai की इन गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्कॉउंट, होगी 2 लाख रुपए की बचत, जल्दी उठाएं मौके का फायदा