Hyundai i20 से लेकर Hyundai Verna तक इन गाड़ियों पर मिल रहा 50 हजार तक का डिस्कॉउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा

 
Hyundai Cars Discount

Hyundai Cars Discount: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) इस महीने यानी अक्टूबर 2023 में अपनी कई बेहतरीन गाड़ियों पर शानदार डिस्कॉउंट उपलब्ध करा रही है. इसके साथ ही इन गाड़ियों को आप कई आसान किस्तों पर भी अपने घर ला सकते हैं. इतना ही नहीं इन गाड़ियों में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार इंजन भी मिलता है. इस लिस्ट में आपको हुंडई वरना (Hyundai Verna) से लेकर हुंडई आई20 (Hyundai i20) तक की गाड़ियां भी शुमार है. वहीं इन गाड़ियों पर कंपनी 50 हजार रुपए तक का डिस्कॉउंट उपलब्ध करा रही है.

Hyundai Cars Discount i20 N Line

आपको बता दें कि हुंडई आई20 एनलाइन फेसलिफ्ट को कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. हालांकि कंपनी इस कार के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर करीब 50 हजार रुपए का डिस्कॉउंट उपलब्ध करा रही है. वहीं इस कार का स्टॉक क्लियर करने के लिए कंपनी ये शानदार ऑफर लोगों को प्रदान कर रही है.

WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही i20 N लाइन में कंपनी ने 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 120 एचपी की मैक्स पॉवर और 172 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कंपनी ने इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए रखी है.

Hyundai Grand i10 Nios

इसके बाद हुंडई अपनी ग्रैंड आई10 नियोस पर भी शानदार डिस्कॉउंट प्रदान कर रही है. इस कार में कंपनी ने 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. इसे कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स से कनेक्ट किया है. वहीं ये इंजन 113Nm टॉर्क के साथ 83hp और सीएनजी इंजन 95Nm टॉर्क के साथ 69hp उत्पन्न करते हैं. इस कार पर कंपनी 43 हजार रुपए का डिस्कॉउंट दे रही है. साथ ही इसकी एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने 5.83 लाख रुपए रखी है.

Hyundai Aura

हुंडई ऑरा पर भी कंपनी बेहतरीन डिस्कॉउंट ऑफर दे रही है. इस कार पर आपको करीब 40 हजार रुपए तक का डिस्कॉउंट मिल जाएगा. वहीं इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर का इंजन उपलब्ध कराया है. इतना ही नहीं कंपनी की इस कार में आपको शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. वहीं कंपनी ने इस कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 6.43 लाख रुपए रखी है.

Hyundai Verna

हुंडई अपनी वरना पर भी इस महीने यानी अक्टूबर 2023 में 50 हजार रुपए का डिस्कॉउंट प्रदान कर रही है. हुंडई वर्ना में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 160 एचपी की मैक्स पॉवर और 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ ही इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी है जो 115hp और 143Nm का टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स शामिल है. कंपनी ने इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.96 लाख रुपए रखी है.

 

यह भी पढ़ेंHyundai Grand i10 Nios पर मिल रहा 43 हजार का डिस्कॉउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा

Tags

Share this story